बनते ही उखड़ती जा रही है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क
रीवा : पूरे सूबे में भले ही सीएम के आदेश का पालन हो रहा हो लेकिन रीवा जिले में तो उनके आदेश को अधिकारी ठेंगा ही दिखा रहें हैं। इस जिले को अधिकारी चारागाह समझ कर जमकर सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार कर रहें हैं। इस जिले में ठेकेदार जमकर मनमानी कर रहें हैं। उनको न तो इलाक़ाई जनप्रतिनिधियों का डर है और न ही सीएम के आदेश का।
मामला रीवा जिले में अतरैला जवा,चिल्ला मार्ग में हो रहें सड़क निर्माण से जुड़ा है।
अतरैला- चाकघाट रोड से वाया जवा,चिल्ला से चाकघाट को जाने वाली सड़क श्री जी कंपनी के द्वारा निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण के समय ही यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थीं, जिससे यह सड़क बनते ही उखड़ गई थी।
अब जब बीजेपी की सरकार बनी तो सीएम ने सभी सड़कों को जून तक गड्ढा मुक्त करने,या नवीनीकरण का आदेश दिया तो इस सड़क में काम शुरू हो गया। लेकिन घटिया और गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण यह सड़क बनते ही उखड़ती जा रही है। घटिया तारकोल के इस्तेमाल करने से पैर से ही रगड़ने पर इस सड़क की गिट्टियां उखड़ जा रही हैं। एक तरफ सड़क बन रही है तो दूसरी ओर उखड़ती जा रही है। सतना से चाकघाट को जोड़ने वाली इस सड़क पर न तो कोई भारी वाहन चलता है और न ही बहुत ज्यादा ट्रैफिक है फिर भी घटिया निर्माण सामग्री और गुणवत्ता विहीन होने के कारण यह सड़क बनने के साथ उखड़ती जा रही है। इतना ही नही सड़क के गड्ढे भी खत्म नही हो रहें हैं। सड़क में उछाल बना हुआ है, जिससे सड़क में बरसात होते ही पानी भर जाने से पूरी गिट्टी उखड़ जाएगी।
श्री जी कंपनी द्वारा बनाई जा रही सड़क में कही भी सील कोट नही किया गया है।जिससे सड़क टिकाऊ नही बन पाएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com