-->

पुलिस स्मृति दिवस पर शिवराज ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि बोले- जान हथेली पर रख कर जवान करते है रक्षा


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुलिस के जवान अपने प्राण ​हथेली पर रखकर और सिर पर कफन बांध कर सेवा करते है। उन्होंने कहा कि बाढ हो या कानून व्यवस्था सब में जवान मददगार साबित होते है। मुख्यमंत्री शनिवार को भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित पुलिस स्मृति परेड दिवस में मुख्य ​अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।

लाल परेड मैदान के शहीद स्मारक प्रागंण  में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला सहित पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पिछले साल हुई जेल ब्रेक की घटना को याद करते हुए जेल प्रहरी रमाशंकर यादव के बलिदान को भी याद किया। उन्होंन सिमी आतंकियों के इनकाउंटर पर पुलिस को बधाई दी। इसके साथ ही नक्सली मूवमेंट पर पुलिस की कार्यवाही को लेकर भी बधाई दी।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने ​कहा कि अगले साल से आम लोगों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। स्कूल के छात्रों को भी इस कार्यक्रम में आना चाहिए। आज के दिन शहीदों के घर मंत्री भी जाएंगे। इस मौके पर सीएम ने छतरपुर में बदमाशों की गोली के शिकार हुए आरक्षक बाल मुकुंद प्रजापति की हत्या पर शोक जताया।

सीएम ने सतना जिले में हुई घटना का ​जिक्र करते हुए कहा​ कि पुलिस ने डकैतों का खात्मा किया है। वहीं हनुमंतिया में लगी आग पर जवानों द्वारा काबू किए जाने पर सीएम ने जवानों के शौर्य की तारीफ की। उन्होंने कहा ​कि सारे त्यौहारों की जवान बलि दे देते है।

सीएम ने कहा ​कि 33 हजार जवान देश की आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए हैं। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्वांजलि दी।

इस साल प्रदेश में 3 जवान शहीद हुए है। इनमें आरक्षक स्व. महेन्द्र सिंह पंवार, आरक्षक स्व. अशोक उरैती और प्रधान आरक्षक स्व. धीरज मरावी शामिल हैं। इस वर्ष की पुलिस स्मृति दिवस परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मराज मीणा ने किया। परेड के टू-आई-सी राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जबलपुर डॉ. संतोष डेहरिया रहे। परेड में महिला बल, विशेष सशस्त्र बल, जिला बल, नगर सेना, अश्वरोही दल और श्वान दल की टुकड़ियाँ शामिल हुए।

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को 16 हजार फीट की ऊँचाई पर लद्दाख में हाट स्प्रिंग्स में सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी सब इंस्पेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी, तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए। उनकी स्मृति में यह दिवस देश की सभी पुलिस इकाइयों द्वारा मनाया जाता है।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com