-->

Breaking News

हर किसान को मिलेगा भावांतर योजना का लाभ


सरदार पटेल की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाएं
राजकुमार पंत
गुना, ब्यूरो : सरकार की भावांतर योजना का लाभ जिले के प्रत्येक किसान को मिलेगा,किसान इस योजना में अपना पंजीयन आवश्य करा ले। जिस तरह फसल बीमा  योजना में किसानों को बीमा राशि मिली है उसी तरह प्रत्येक पंजीकृत किसान को भावांतर की राशि मिलेगी।

इस आशय बात भाजपा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने पार्टी की जिला बैठक में कही। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाएं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि भावांतर योजना में अधिक से अधिक पंजीयन कराएं,और प्रयास करें कि खरीफ फसल बेचने में मंडी में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दे। उन्होंने सरदार पटेल जयंती पर दौड़ और सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ मनाने और समरसता दिवस मानने के निर्देश भी मंडल के कार्यकर्ताओं को दिए। इस मौके पर उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विदेश में अगर भोपाल की सड़क की तारीफ की है तो इसमें कांग्रेसियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। कांग्रेसी दिग्वियज सिंह सरकार के हाइवे और अन्य सड़कों के गड्डे याद कर लें तो उन्हें खुद ही उनके प्रश्र का उत्तर मिल जाएगा। कार्यक्रम में महामंत्री गजेंद्र सिंह सिकरवार ने बैठक वृत रखा और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर महामंत्री अशोक शर्मा पूर्व बैठकों में लिए निर्णय की जानकारी दी। आभार महामंत्री रंगलाल अहिरवार ने माना। बैठक में जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,महामंत्री  आदि मौजूद थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com