रामायण के रचयिता की मनाई जयंती
महर्षि बाल्मिकि की जयघोष के साथ निकली शोभायात्रा
होशंगाबाद। रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मिकी जयंती पर बाल्मिकी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें शोभायात्रा महत्वपूर्ण रही। कलशयात्रा के साथ निकाली गई शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और नृत्य के साथ संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा समाधि स्थल पर समापन हुआ।
समाज को समाज के जिला पटेल रामदास बड़गूजर ने बताया कि भगवान महर्षि की प्रतिमा को एक रथ में सवार कर सेठानीघाट से शोभायात्रा प्रारंभ की गई थी। शोभायात्रा का जगह जगह और चौक चौराहों पर जोरदार स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठजन शोभायात्रा में शामिल हुए। साथ ही युवाओं द्वारा बाजों की थाप पर नृत्य किया जा रहा है। समाज की बालिकाओं ने सिर कलश लिए शोभायात्रा में चल रही है। दृश्य देखकर आसपास के लोग चकित रह गए। आतिशबाजी के साथ नृत्य ने शोभायात्रा का समां बांध दिया। इस अवसर पर समाज के विमल चुटीले सहित अनेक लोग मौजूद थे। श्री पटेल ने बताया कि भगवान महर्षि बाल्मिकी जयंती के मौके पर संतशिरोमणि श्री रामजी बाबा समाधि स्थल पर भंडारा रखा गया। इस भंडारे में प्रसादी लेने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शरदपूर्णिमा होने के कारण भी काफी लोग महर्षि बाल्मिकी जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में होशंगाबाद से जीवनलाल कटारिया, गोविंदा गोदरे, कैलाश चावरे, विमल चुटीले, राहुल टांक, राजेंद्र बग्गन, लोकेश गोगले, दीपक चौहान, अन्नू दोहरे, हुकुम कटारिया, राजेश नरवारे, अन्नू दोहरे, सुबोध चावरे, अशोक, ताराचंद्र राठौर पटेल, सतीश अगर, किशोर मैना, केदार पथरोल, रमेश धनिया, मोतीलाल धौलपुरिया, मदन बहोत्रा, दुर्गाप्रसाद लुटारे सहित अनेक लोग शामिल हुए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com