CM शिवराज ने कलेक्टरों से मांगी भावांतर योजना की रिपोर्ट
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) |
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रात: 11.30 बजे प्रदेश के संभागायुक्त और कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश में एक नवंबर को मप्र स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में जिला स्तर पर की गई तैयारियों के बारे में कलेक्टरों से फीडबैक लिया। साथ ही पेंडिंग राजस्व प्रकरणों और उनके निराकरण तथा कलेक्टरों से कृषि उपज मंडियों में भावान्तर भुगतान योजना के पेमेंट की रिपोर्ट ली। सीएम ने राजस्व मामलों के निपटारे के बारे में भी पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों को जल्द पिनटाने पर पूर्व में जोर दिया था।
मुख्यमंत्री चौहान 22 अक्टूबर को अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी यात्रा से पहले कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा है। सीएम ने भावांतर योजना की स्थिति के बारे में जानकारी ली उन्होंने सभी मौजूद अधिकारियों को योजना को सही ढंग से संचालित करने और किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त, जेल, राजस्व, संस्कृति, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, सहकारिता की मौजूदगी में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग संपन्ना हुई।
मुख्यमंत्री चौहान 22 अक्टूबर को अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी यात्रा से पहले कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा है। सीएम ने भावांतर योजना की स्थिति के बारे में जानकारी ली उन्होंने सभी मौजूद अधिकारियों को योजना को सही ढंग से संचालित करने और किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त, जेल, राजस्व, संस्कृति, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, सहकारिता की मौजूदगी में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग संपन्ना हुई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com