-->

Breaking News

जनसंवाद पदयात्रा वार्ड 04 में पहुंची 


होशंगाबाद। नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल नगर को एवं वार्डों को समस्या मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। आज नर्मदांजल के लिए खोदी गई पाइप लाइन डालने का कार्य करने वाली कंपनी की मशीन को नपा कार्यालय में खड़ा करने के निर्देश दिए तथा कड़े लहजे में कंपनी के सुपरवाइजर को पहले से खोदी गई पेयजल लाइन डलने के बाद उस की रिपेरिंग करने के निर्देश दिए, तब तक कार्य आगे न बढ़ाएं, किसी भी वार्ड में खुदाई न करें। आज वार्ड 04 में पार्षद पे्रमनारायण राजोरिया के वार्ड में भ्रमण किया तथा पेयजल की समस्या के बारे में वार्डवासियों द्वारा मांग रखी गई। पूर्व में किए गए भ्रमण कार्यक्रम में नपाध्यक्ष ने नाली में पहले से डली पेयजल लाइनों को हटाने के निर्देश दिए थे जो कि अब तक नाली से नहीं हटाई गई थी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जलशाखा के वार्ड प्रभारी परशुराम को निलंबित करने के निर्देश दिए। जल शाखा के गौरव वर्मा को वार्ड की पेयजल समस्या दूर करने के निर्देश दिए तथा वार्ड की नालियों की सफाई के निर्देश दिए। वार्ड में नालियों से अतिक्रमण हटाने का वार्डवासियों से आग्रह किया ताकि नालियों की ठीक तरीके से सफाई की जा सके। नालियों में कचरा न डालें, कचरा वाहनों में डालें। वार्ड को स्वच्छ बनाने की अपील की है। आज भ्रमण में वार्ड पार्षद श्री राजोरिया, स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी, कैलाश कन्नोजिया, अतुल मंडलोई,रिंकू जायसवाल, गगन सोनी, रविंद्र जोशी, नपा के कर्मचारी उपस्थित थे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com