-->

Breaking News

खुलासा- 28 साल पहले पाक के खिलाफ पहली पारी के बाद क्यों रोने लगे थे सचिन



नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने ठीक 28 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी पहली पारी को इस मौके पर याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि पहली बारी में उन्हें क्या दिक्कतें हुई थीं और उसके बाद वे क्यों रोने लगे थे. बता दें कि सचिन ने जब खेलना शुरू किया था तो उनकी उम्र 16 साल थी.

सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 15 रन बनाए थे. 28 साल पहले की याद ताजा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक लाइव में कहा- जब मैं अपनी पहली पारी खेलकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचा तो मुझे लगा कि रॉन्ग प्लेस पर मैं रॉन्ग टाइम आ गया. बहुत मुश्किल में था. बाथरूम में गया, रोने लगा. फिर वहां जो सीनियर प्लेयर्स थे उन्होंने मुझे समझाया. मुझे प्रोत्साहित किया. बताया कि आपको (मुझे) क्या करना चाहिए. फिर अगले मैच में मुझे कॉन्फिडेंस आया.

सचिन ने बताया कि पाकिस्तान जाने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें नहीं पता था कि वहां कैसे मैच खेलना था. उन्होंने कहा- सिलेक्शन से पहले मैंने ईरानी ट्राफी में 100 बनाया. इसके बाद सिलेक्ट हो गया टीम इंडिया में. फिर मैं पाकिस्तान गया. वहां तगड़ा बॉलिंग अटैक, वहां क्या होगा मुझे कुछ नहीं पता था. वहां कुछ ओवर खेला तो पता चला कि अटैक इस तरह का होगा. उस वक्त इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे तगड़े गेंदबाज थे. उनकी बॉल को फेस करना कठिन काम था.

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा- पहली पारी में मुश्किल से 15 रन बनाए थे. इसके बाद मैंने अपने करियर की दूसरी पारी में फिफ्टी लगाई. उस दौरान मुझे पता चला कि मैं ये कर सकता हूं. जब मैं दूसरी पारी खेलने गया तो मैंने तय रखा था कि मुझे स्कोर बोर्ड नहीं देखना है, मैं सिर्फ घड़ी देख रहा था. मैं सिर्फ वहां मैदान पर वक्त बिताना चाहता था. किसी भी कीमत पर मुझे वहां खड़ा रहना था. मुझे विश्वास हुआ कि मैं कर सकता हूं. 59 रन बनाए. ये मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था. उन लोगों के सामने खेलने के बाद आपको आनंद मिलेगा.

सचिन ने कहा- आज की युवा पीढ़ी के लिए मेरा मैसेज है कि चेज योर ड्रीम. मैं जब दस साल का था तो मैंने टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए ड्रीम देखा था. हमेशा से चैलेंज रहेगा, करियर के अंतिम दिन तक चैलेंज था. देश को रिप्रजेंट करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं. कैप पहना था तो वो बेस्ट फीलिंग थी. जब ट्राफी उठाई थी तो वह दूसरी बार फीलिंग. मुश्किल टारगेट सेट करें अपने लिए. जब वो आप पाएंगे तो पूरी कंट्री आपको चीयर्स करेगी.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com