-->

Breaking News

सब्जी मण्डी मैहर में अतिक्रमण के चलते दुकानदार और राहगीर परेशान



मैहर। सब्जी मण्डी मैहर में अतिक्रमण के चलते ग्राहक तो ग्राहक दुकानदारों को भी भारी परेशानी हो रही है। सब्जी मण्डी में बने पैदल चलने वाले रास्तों पर कुछ दुकानदार सब्जी लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानी होती है। सड़क में दोनों ओर दुकाने लगी होने से रास्ता इतना सकरा हो गया है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल है। सब्जी दुकानदारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, वैसे ही यह मण्डी अब छोटी पड़ने लगी है, उᆬपर से निर्धारित चबूतरे के अलावा सड़क पर कई दुकानदार सब्जियां लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। फलस्वरूप दोनों तरफ पैदल चलने वाला 10 फुट का रास्ता अतिक्रमण के चलते कहीं-कहीं 3 फुट बचा है, जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थित निर्मित हो जाती है।

नगर के ही सियाशरण ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है, लेकिन समस्या का हल होता नहीं दिख रहा। कुछ दिन पहले ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा दुकानदारों की एक मीटिंग बुलाकर उन्हें समझाया गया था, उसके कुछ दिन बाद तक तो सब ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर वैसा ही अतिक्रमण होने लगा।

सफाई व्यवस्था का और बुरा हाल

सफाई व्यवस्था भी बहुत अधिक खराब है। किसी भी दिन पूरी सब्जी मण्डी में झाड़ू नहीं लग पाती, कुल एक स्वीपर पूरी सब्जी मण्डी की सफाई के लिए नियुक्त है। उसके लिए इतनी बड़ी सब्जी मण्डी की सफाई अकेले कर पाना संभव नहीं है। मण्डी के बाहर जहां दुकानदार कचरा फेकते हैं उसका तो और बुरा हाल है। वहां 15-15 दिन तक कचरा नहीं उठाया जाता। पूरे इलाके में दुर्गंध फैल जाती है, शौचालय की भी सफाई नहीं होती, लगभग 10 हजार लोगों का प्रतिदिन सब्जी मण्डी में आना-जाना होता है। लगभग 6 हजार लोग प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करते हैं, और इनके लिए सिर्फ एक ही शौचालय बना है, जो पर्याप्त नही है स्थानीय दुकानदारों ने शुलभ काम्पलेक्स बनाने की मांग की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com