-->

Breaking News

महापौर आलोक शर्मा ने निगम के आठ कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किए


कोकता की माध्यमिक शाला का होगा कायाकल्प
भोपाल की चैपाल में अनेक नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही हुआ निराकरण
नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं समूह के रूप में 110 आवेदन प्रस्तुत किए

भोपाल : महापौर निवास पर सोमवार को आयोजित ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में महापौर श्री आलोक शर्मा ने नागरिकों की समस्याओं को जानने बाबत् उनसे सीधा संवाद किया और अनेक नागरिकों की नागरिक सुविधाओं संबंधी समस्याओं/शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान महापौर श्री आलोक शर्मा ने कोकता शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक द्वारा शाला भवन परिसर में बाउंड्रीवाॅल बनवाने, 04 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराने, शाला मंे फर्नीचर, बिजली फिटिंग आदि के कार्य कराने की मांग को गंभीरता से लिया और उक्त शाला में बच्चों की सुविधा के दृष्टिगत उपरोक्त कार्य कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में विगत दिनों अनुकंपा नियुक्ति न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे आठ निगमकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्रतापूर्वक प्रदान करने हेतु दिए गए निर्देशों के परिपालन में उक्त लोगों को महापौर श्री शर्मा ने ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में अनुकंपा नियुक्ति के आदेश वितरित किए। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले उक्त लोगों ने महापौर श्री आलोक शर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना। श्री शर्मा ने उन्हें बधाई दी। ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में इस दौरान व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से पहुंचे नागरिकों ने 110 आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री व्ही.के चतुर्वेदी, अपर आयुक्त श्रीमती मलिका निगम नागर, श्री एम.पी. सिंह, श्री प्रदीप जैन, महापौर परिषद के सदस्य श्री सुरेन्द्र बाड़ीका, उपायुक्त श्रीमती सुधा भार्गव, श्री हरीश गुप्ता सहित पार्षदगण और नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 
महापौर श्री आलोक शर्मा द्वारा शहर के नागरिकों की समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रारंभ की गई ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों का शीघ्रतापूर्वक निराकरण होने के फलस्वरूप अपनी समस्याओं को लेकर नागरिकों का चैपाल में पहुंचने की तरफ रूझान बढ़ा है। सोमवार को महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि यहां आने वाले नागरिकों की समस्याओं/शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास एवं निर्माण के कार्य संबंधी नागरिकों के आवेदनों पर भी हम तेजी से कार्य करा रहे है। निर्माण कार्यों की स्वीकृति और अन्य प्रक्रिया में थोडा समय जरूर लगता है लेकिन हम इस प्रक्रिया को भी तेजी से पूर्ण कराकर नागरिकों की समस्याओं/शिकायतों संबंधी निर्माण/विकास के कार्य तत्परतापूर्वक कराने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्देशानुसार कार्यवाही तत्परतापूर्वक करने की हिदायत दी। ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में महापौर निवास पर नागरिकों का सिलसिला निर्धारित समय के बाद भी जारी रहा। ‘‘भोपाल की चैपाल’’ में पार्षद श्रीमती उषा चुरेन्द्र ने अपने वार्ड में सड़क क्रांकीटीकरण करवाने, ईदगाह हिल्स भोपाल के श्री मोहनलाल खेरदे ने पेरालाईज्ड होने के कारण गुमठी आवंटित कराने, ओम नगर की श्रीमती राजल बाई ने पेड़ गिरने से टूटे हाथ ठेले के स्थान पर नये हाथ ठेले की व्यवस्था करने, फरहत अफ्जा के श्री फजल रहमान ने दुकान के लिए भूमि आवंटित करने, वाजपेयी नगर के श्री अमित कनाडे़ एवं लवकुश अपार्टमेंट ईदगाह हिल्स की कला देवी ने सर्वे कराकर मकान आवंटित करने, शिव नगर के श्री विजय कुमार जैन ने सड़क एवं नालियों का निर्माण कराने, शंकराचार्य नगर के श्री देवेन्द्र कुमार जैन ने ई-ट्राॅली प्रदान करने, शिव नगर के श्री भगवानदास एवं अन्य रहवासियों ने सड़क निर्माण कराने, लक्ष्मी नगर के श्री अशोक कुमार ने सड़क निर्माण कराने, गूजरपुरा बालमुकुंद की बगिया की श्रीमती राधा भार्गव ने ऋण प्रदान किए जाने, कटारा हिल्स हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहवासियों ने सीवेज लाईन एवं नागरिक सुविधाओं संबंधी समस्याओं का निराकरण करने, पी.एण्ड.टी कालोनी ईदगाह हिल्स के श्री सखाराम ने वाजपेयी नगर में शेड दिलवाने, धरमपुरी श्यामला हिल्स के श्री रफीक खान ने तोड़ी गई झुग्गी के स्थान पर मकान आवंटित कराने, आजाद मार्केट के श्री बृजेश सिंह दांगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान आवंटन करने, धरमपुरी बंसल अपार्टमेंट श्यामला हिल्स की श्रीमती सुनीता ने नालियों की सफाई कराने, बीलखेड़ा के श्री भगवत सिंह विश्वकर्मा ने मुगालिया छाप से बीलखेड़ा तक की सड़क का डामरीकरण कराने की मांग की।        
 
‘‘भोपाल की चैपाल’’ में सुंदर नगर एफ-सेक्टर अशोका गार्डन के श्री आशीष वर्मा एवं अन्य रहवासियों ने सड़क पर जलभराव और सीवेज व्यवस्था को दुरूस्त कराने, वाजपेयी नगर के श्री नीतेश ने सिलाई-कढ़ाई का कार्य सिखाने हेतु शेड की व्यवस्था कराने, शिवाजी नगर के डाॅ. आर.के.तिवारी ने जलप्रदाय संबंधी समस्या का निराकरण कराने, राजेन्द्र नगर की श्रीमती ज्योति मीणा ने अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, मिड टाउन प्लाजा तात्या टोपे नगर दशहरा मैदान के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी श्री हर्ष शर्मा ने मंदिर में नल कनेक्शन लगवाने या टंकी रखवाने, शिव नगर कालोनी के श्री प्राणपति सिंह ने प्रेम नगर फाटक अंडरब्रिज में पानी भर जाने की समस्या का निराकरण कराने, लांबाखेड़ा के श्री गुरू प्रसाद शर्मा ने सार्वजनिक मार्ग से    अवैध कब्जा हटाने, वाजपेयी नगर के श्री किशन अहिरवार ने शेड दिलवाने, कैंची छोला के श्री जुगल किशोर मेहरा ने सड़क, नाली निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था किए जाने, पार्षद श्री मंजीत सिंह मारण ने ठेकेदारों पर कार्यवाही करने, गोविन्दपुरा के श्री के.डी. पाण्डे एवं अन्य रहवासियों ने कालोनी में सड़क, लाईट के कार्य कराने, इन्द्रपुरी बी-सेक्टर की श्रीमती मिथलेश जैन एवं अन्य महिलाओं ने पार्क की बाउंड्रीवाॅल, लाईट और पानी की व्यवस्था कराने, बस स्टैंड मंडल के श्री धर्मेन्द्र पंडित ने सीवेज की समस्या का निराकरण कराने, मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री अशोक पाण्डे ने 25 दिवसीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराने, लक्ष्मी नगर की श्रीमती सरोज विश्वकर्मा ने सड़क एवं नाली निर्माण कराने, पार्षद श्री अशोक मारण ने क्रांकीटीकृत सड़क एवं श्रमिक शेड निर्माण कराने, आदि परिसर बागसेवनिया के श्री अरविन्द कुमार चैधरी ने मकान की कम्पाउंडिंग कराने, संत कवर राम कालोनी बैरसिया रोड के श्री ठाकुरदास देवनानी, लखेरापुरा की श्रीमती अर्चना गुप्ता तथा टीला जमालपुरा कपड़ा मार्केट के श्री दिलीप गौर, अरेरा कालोनी के श्री विवेक चक्रवर्ती आदि ने अतिक्रमणों को हटाने के संबंध में महापौर श्री शर्मा को आवेदन प्रस्तुत किए। श्री शर्मा ने नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों पर शीघ्रतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com