-->

Breaking News

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय पर लगी याचिका खारिज होनेे पर राजबाड़ा व पाटनीपूरा चैराहे पर भाजपा ने मनाया जश्न

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, महामंत्री श्री गणेश गोयल, श्री नानूराम कुमावत, श्री जगदीश करोतिया ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ महू विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जो कि हाईकोर्ट के द्वारा साक्ष्य के अभाव में खारिज कर दी गई।


आपने बताया कि याचिकाकर्ता द्वारा लगाये गये आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित आरोप कोर्ट में सही नहीं पाये गये। 


इस अवसर पर श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि साच को आंच नहीं। मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार साबित हुए है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने याचिका खारिज होने पर राजबाड़ा व पाटनीपूरा चैराहा पर जश्न मनाया एवं मिठाई खिलाकर आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की। 


जश्न कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, महामंत्री श्री गणेश गोयल, श्री जगदीश करोतिया, श्री शंकर लालवानी, श्री मधु वर्मा, पार्षद श्री चन्दूराव शिन्दे, श्री राजेन्द्र राठौर, श्री मुन्नालाल यादव, श्री राजेश आजाद, श्री बबलू शर्मा, श्री हरीश डावानी, श्री अशोक खंडेलवाल, श्री सुजानसिंह शेखावत, श्री अवधेश शुक्ला, श्री हरिहर पाण्डे, श्री ब्रजेश शुक्ला, श्रीमती सविता पटेल, श्रीमती सविता अखण्ड, श्रीमती गायत्री गोगडे, श्रीमती शैलजा मिश्रा, श्रीमती पदमा भोजे, श्री प्रकाश राठौर, श्रीमती श्रद्धा दुबे, श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री खुरासान पठान, श्री कमालभाई, श्री नौशाद मंसूरी, श्री जितेन्द्र कौल, श्री राजेश तंवर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com