-->

Breaking News

अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो कि खेल को खेल की भावना से खेलता है : डॉ रश्मि सिंह

 
सतना : मैहर अंतर्गत शारदाप्रसाद टिकुरी टोला नादन में माँ शारदा क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वाधान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में नादन एवं गोबरी के मध्य फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गोबरी एवं नादन के मध्य हुआ महा मुकाबला,गोबरी टीम ने टॉस जीतकर की बैटिंग से शुरुआत ।

 


मुख्य अतिथि डॉ रश्मि सिंह द्वारा दोनो टीमो को किया गया पुरुस्कृत
15 ओवर के मैच में गोबरी ने 91 रन बनाए और नादन टीम ने 14 ओवर में 92 रन बनाकर जीत हासिल की ,मैन ऑफ द मैच मुकुल द्विवेदी एवं मैन ऑफ द सीरीज़ नीरज पटेल रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने संयुक्त रूप से दोनो टीमों के खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि हारने वाली टीम को द्वेष नहीं रखना चाहिए बल्कि उन्हे उन कमियों को देखना चाहिए जिस कारण वह हारे है और फिर अगले मैच में वह और अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजेता बना सकते है।खेल का जीवन मे एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. स्वस्थ भावना से खेल को खेलना चाहिए. खेल के माध्यम से भी छात्र अपने मुकाम को हासिल कर सकता है. खेल से आपसी सद्भाव बढ़ता है. साथ ही प्रतिस्पर्धा की भावना में भी बढ़ोत्तरी होती है.

इस अवसर पर रामानंद पटेल ,साकेत प्रसाद मिश्रा,पूर्व सरपंच कामता प्रसाद पटेल,राम प्रकाश पटेल,रामकरन पटेल,तुलसीदास पटेल,आकाश अवस्थी,कमेटी अध्यक्ष अमरनाथ पटेल, सहित कई गणमान्य एवं दर्शक मौजूद रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com