कटनी शहर के भीतर 9 रूटों पर 34 इंटरसिटी बसें चलेेंगी
कटनी : दीनदयाल कटनी बस सर्विसेस लिमिटेड के नाम से चलने वाले इन बसों के लिए नगर निगम से टेंडर भी जारी हो चुके है। शहर के भीतर सिटी बस चलने से लोगों को कम पैसे से आवागमन की सुविधा मिलेगी। तहसील मुख्यालय सहित जिले से बाहर धार्मिक व पर्यटन स्थल वाले रूटों पर 28 बसें चलेंगी। इसके साथ ही जिले के लोग सिटी बस के माध्यम से पन्ना, कैमोर, रीठी, बहोरीबंद, बरही, मैहर, खजुराहो, ओरछा, छतरपुर और कान्हा तक का सफर कर सकेंगे। इन बसों का स्टापेज कहां पर होगा, इसके लिए नगर निगम ने स्थान भी चिन्हित कर लिए है। शहर के लोगों को बेहतर यात्रा कराने के लिए साल 2010 में बसों के संचालन का प्रस्ताव बना था। लगभग सात साल बाद जिले में दीनदयाल कटनी बस सर्विसेस लिमिटेड कंपनी बसों का संचालन करेगी। 62 बसें शहर के भीतर से गुजरेंगी।
14 किमी तक इंटरसिटी, 70 में मिडी बस, इससे अधिक दूरी पर चलेंगी एसी बसेें
दीनदयाल कटनी बस सर्विसेस लिमिटेड द्वारा जिन बसों का संचालन किया जाएगा, उसके लिए कैटेगरी बांटी गई है। 14 किमी की दूरी तक इंटरसिटी बस जाएगी। 70 किमी की दूरी पर मिडी बस और इससे अधिक दूरी यानि 200 किमी तक की यात्रा स्टैंडर बसों से होगी। इसके साथ ही जिले में 2 एसी बसें भी चलेंगी। यह बस कटनी से खजुराहा, बाधवगढ़, ओरछा तक जाएगी।
इन रूटों पर चलेंगी बसें:
■ इंदिरानगर मंडी
बैंक,
■ कलेक्टर कार्यालय
कटनी
■ साउथ रेलवे स्टेशन
गेट,
■ मिशन चौक,
■ गणेश चौक
■ जुहला बाईपास
■ न्यू कटनी जक्शन
■ एकेजे हंपगेट
■ रेलवे स्टेशन
■ मुड़वारा रेलवे स्टेशन
■ रेलवे स्टेशन
■ पीर बाबा
■ चाका गांव
■ बिलहरी मोड़
■ इंदिरानगर मंडी
बैंक,
■ कलेक्टर कार्यालय
कटनी
■ साउथ रेलवे स्टेशन
गेट,
■ मिशन चौक,
■ गणेश चौक
■ जुहला बाईपास
■ न्यू कटनी जक्शन
■ एकेजे हंपगेट
■ रेलवे स्टेशन
■ मुड़वारा रेलवे स्टेशन
■ रेलवे स्टेशन
■ पीर बाबा
■ चाका गांव
■ बिलहरी मोड़
शहर से बाहर चलेंगी बसें:
■ 04 कटनी से पन्ना
■ 05 कटनी से कैमोर
■ 05 कटनी से बरही
■ 02 कटनी से मैहर
■ 02 खजुराहो, कटनी वाया बाधवगढ़
■ 02 कटनी से छतरपुर
■ 02 कटनी से बहोरीबंद
■ 02 कटनी से कान्हा
■ 04 कटनी से रीठी
■ 04 कटनी से पन्ना
■ 05 कटनी से कैमोर
■ 05 कटनी से बरही
■ 02 कटनी से मैहर
■ 02 खजुराहो, कटनी वाया बाधवगढ़
■ 02 कटनी से छतरपुर
■ 02 कटनी से बहोरीबंद
■ 02 कटनी से कान्हा
■ 04 कटनी से रीठी
इनका कहना है:
सिटी बस संचालन के लिए टेंडर बुलाए गए है। 22 दिसंबर को ही पता चल पाएगा कितने टेंडर आए है। बसों के संचालन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई। रूटों का भी चयन कर लिया है।
सुनील सिंह, नोडल अधिकारी, सिटी बस संचालन
सिटी बस संचालन के लिए टेंडर बुलाए गए है। 22 दिसंबर को ही पता चल पाएगा कितने टेंडर आए है। बसों के संचालन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई। रूटों का भी चयन कर लिया है।
सुनील सिंह, नोडल अधिकारी, सिटी बस संचालन
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com