-->

Breaking News

पटवारी परीक्षा शुरू होने में देरी पर बोले तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी



भोपाल : पटवारी बनने का सपना देखते हुए महीनों पहले तैयारियों में जुटे छात्रों को आज परीक्षा के पहले चरण में ही अव्यवस्था का शिकार होना पड़ रहा है। तकनीकी खराबी के कारण परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है, आधार लिंक न होने के चलते सुबह 9 बजे शुरू होने वाली परीक्षा नियमित समय पर शुरू नहीं हो पाई। जिसके चलते भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से छात्र इस कड़ाके की सर्दी में भूखे प्यासे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं। जब परीक्षा तय समय पर शुरू नहीं हुई तो छात्रों में आक्रोश भड़क गया है और उन्होंने परीक्षा केंद्रों के बाहर जमकर हंगामा किया है।

इस पूरे मामले पर  मध्य प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने आशवासन दिया है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण देरी हो रही है, 11 बजे के आसपास परीक्षा शुरू कर दी जायेगी। लेकिन मंत्री के बताया हुआ समय निकल चुका है कोशिश की जा रही है, उम्मीद है 12 बजे के बाद परीक्षा शुरू हो सकती है। वहीं दूसरी पाली की परिक्षा दोपहर तीन बजे से शुरू होना है। जो परीक्षार्थी तकनीकी गड़बड़ियों के कारण आज परीक्षा से वंचित रह जाएंगे उन्हें अगले दिन परीक्षा देने का मौका दिया जा सकता है।

राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा है कि आधार लिंक होने के कारण दिक्कत आ रही है। तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है। वहीं उन्होंने कहा है कि पारदर्शिता के मद्देनजर टीसीएस कंपनी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जल्द ही समस्या दूर की जायेगी और 12 बजे तक पेपर शुरू हो जाएगा।


इस ऐतिहासिक परीक्षा के लिए फीस के रूप में करोड़ों रुपए की वसूली की गई है, बावजूद हालात ऐसे हैं। पेपर रद्द होने की सम्भावना के चलते भोपाल में प्रदेश भर से आए हुए छात्र परेशान हो रहे हैं और छात्र कॉलेजों में प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने व्यापमं में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए पैसे वापस करने की मांग की है। फर्जीवाड़े के लिए बदनाम हो चुके व्यापमं ने बड़ी परीक्षा का आयोजन किया है। जिसमे रिकॉर्ड तोड़ आवेदन किये गए हैं, कुल 9 हजार 235 पदों के लिए परीक्षा में करीब 10 लाख 20 हजार उम्मीदवार शामिल होने हैं। जिनमें पीएचडी, एमबीए सहित इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हैं।  यह परीक्षा 16 शहरों में 85 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा शनिवार से शुरू होकर  29 दिसंबर तक लगातार चलेगी, हर दिन औसतन 26 हजार उम्मीदवार पूरे प्रदेश से परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो चरणों में सुबह 9 बजे 11 और दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। 9 से 29 दिसंबर तक 17 और 25 दिसंबर को छोड़कर हर दिन परीक्षा होनी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com