-->

Breaking News

स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर



सिहोरा-धनगवां में हादसा, बरेला में बस ने बाइक सवार को रौंदा

जबलपुर : शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में स्कूली बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। पहला हादसा सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवां में हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूली बच्चों से भरी मिनीबस मेंं टक्कर मार दी। जबकि दूसरी घटना बरेला थाना क्षेत्र में पहाड़ीखेड़ा के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसों के बाद सभी घायलों को समीपी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि कल शाम को मिनी बस क्रमांक एमपी 20 डीए 1311 का चालक सरस्वती स्कूल से बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रहा था। शाम करीब 5 बजे जैसे ही स्कूल बस धनगवां में वेयर हाउस के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक टीएस 10 यूए 0155 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मिनीबस में टक्कर मार दी, जिससे मिनीबस पलट गई। घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को दबोच लिया। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम कर्नाटक निवासी मो.रईस बताया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

बच्चों में मची चीख-पुकार
स्कूल की मिनी बस पलटते ही उसमें सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बस चालक एवं अन्य लोगों ने मिनी बस से घायल बच्चों को बाहर निकाला और समीपी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 9 वर्षीय छात्रा हेमलता पटैल, 10 वर्षीय साहिल दाहिया, 9 वर्षीय सौरभ सिंह एवं 9 वर्षीय कृष्ण कुमार हल्दार सहित 30 वर्षीय राघवेन्द्र दाहिया को चोट लगी है।

बस में फंसकर घिसटती रही बाइक
बरेला थाना क्षेत्र में पहाड़ीखेड़ा के पास हुई एक्सीडेंट की घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सीडेंट के बाद बस में फंसकर बाइक करीब 100 मीटर तक घिसटती रही। पुलिस ने बताया कि मनेरी निवासी राजकुमार पटैल अपनी बाइक  क्रमांक एमपी 20 एमवाय 2499 से जा रहा था। जिसे मशरूम फैक्टरी के सामने बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0373 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक बस के आगे फंस गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में राजकुमार को सिर, हाथ व पैर में चोट लगी है, जिसे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com