केंद्रीय सुरक्षा संस्थान वाहन निर्माणी जबलपुर में ओवर हेंड क्रेन की सीलिंग टूटी, मशीन पर गिरा वाहन
जबलपुर : केंद्रीय
सुरक्षा संस्थान वाहन निर्माणी जबलपुर (व्हीएफजे) में आज सुबह एक दुर्घटना
के बाद हंगामा खड़ा हो गया। हुआ यूं कि स्टेलियन वाहन असंबेलिंग का काम चल
रहा था। इसी दौरान क्रेन में लटका स्टेलियन वाहन अचानक जमीन के नीचे आ
गिरा। जिससे प्लांट में भगदड़ मच गई। सुबह-सुबह हुई इस हादसे की खबर लगते ही
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ सहित निर्माणी में कार्यरत अन्य कर्मचारी
संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारी संगठनों का आरोप था कि
निर्माणी में मशीनों की मेंटेनेंस में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते
आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वो तो गनीमत थी कि आज दुर्घटना के दौरान
प्लांट में ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे। वरना काफी कर्मचारियों की जान
चली जाती।
जानकारी के मुताबिक व्हीएफजे एसए सेक्शन में स्टेलियन वाहनों की असंबेलिंग का काम चल रहा था। सुबह नौ बजे कर्मचारियों ने जैसे ओवर हेड क्रेन में स्टेलियन वाहन को आगे बढ़ाया के्रन की सीलिंग टूट गई। जिसके चलते क्रेन में लोड वाहन नीचे आ गिरा। कर्मचारियों का कहना था कि नियमानुसार मशीनों की मेंटेनेंस व जांच एक निर्धारित समय पर होना चाहिए, लेकिन जिस के्रन आज सीलिंग टूट उसकी जांच जून माह में की गई थी। कर्मचारियों की हंगामें की खबर लगते ही प्लांट में एजीएम मेंटेनेस ओपी तिवारी पहुंचे और उन्होने ने तत्काल मशीनों के मेंटेनेस करने के आदेश जारी किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com