-->

Breaking News

गुना : मंत्री अर्चना चिटनीस की टिप्पणी से नाराज वाल्मिकी युवा संगठन ने फूंका पुतला

राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ ब्यूरो


गुना,ब्यूरो। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस द्वारा मंदसौर जिले में महर्षि वाल्मिकीजी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में वाल्मिकी युवा संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नपा में नेता प्रतिपक्ष सुनील मालवीय की अगुवाई में बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के युवाओं ने जयस्तंभ चौराहे पर प्रदेश की मंत्री अर्चना चिटनिस के खिलाफ नारेबाजी की। तत्पश्चात आक्रोशित युवाओं ने मंत्री का पुतला फूंका। उल्लेखनीय है कि मंत्री अर्चना चिटनीस ने 8 जनवरी को मंदसौर में वाल्मीकि समाज के आयोजन में महर्षि वाल्मीकिजी के बारे में अपमानजनक अभिव्यक्ति की। इस मौके पर  नपा में नेता प्रतिपक्ष सुनील मालवीय ने कहा कि चिटनीस ने संविधान के अनुरूप आरक्षण पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। मंत्री के इस आचरण से देश भर के अजा एवं हिन्दू समाज के नागरिकों में भारी रोष है। इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल से मांग की गई कि मंत्री चिटनीस को तत्काल पद से मुक्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। श्री मालवीय के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में स्पष्ट किया है कि भगवान वाल्मिकी जी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी न की जाए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com