-->

Breaking News

बिना गठबंधन किये नए चेहरों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी BSP : अशोक सिद्धार्थ



रीवा: बहुजन समाज पार्टी के मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक राज्य के प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ आज एक दिवसीय प्रवास पर आए एवं कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों एवं नीतियों के बताते हुए उनमें उत्साह भरा पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिले के कई नेता पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल,बबिता साकेत,विधायक शीला त्यागी,विद्यावती पटेल,पंकज सिंह पटेल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सेमरिया,लेखन सिंह पटेल(जिला प्रभारी) सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,प्रदेश प्रभारी ने हमसे बात करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के आगामी 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे 230 विधानसभा पर अकेले चुनाव लड़ेगी साथ ही आगामी चुनाव में नए एवं युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा।उन्हें कहा कि किसी पार्टी(कांग्रेस)से गठबंधन की बात पूरी तरह से अफवाह है इसे अन्य पार्टीयों के लोग बेवजह तवज्जो दे रहे हैं ऐसा कुछ भी प्रदेश में होने वाला नहीं है,पार्टी पूरे प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।साथ ही उन्होंने भाजपा को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि अब भाजपा के दिन पूरे हो चुके है मामा के द्वारा किये गए घोटालों को पूरे प्रदेश की जनता अच्छे से जान चुकी है किसान मर रहा है और आम जनता बिजली विभाग के करेंट से कराह रही है वहीं युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।इस बार के चुनाब में भाजपा की किसान विरोधी दलित विरोधी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।प्रदेश प्रभारी का यह बयान की पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी यह यदि सही हुआ तो काँग्रेस को सरकार बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी,देखना होगा कि आगामी चुनाव में किस पार्टी की सरकार बहुमत के साथ प्रदेश में बनेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com