-->

Breaking News

वैज्ञानिक अध्यात्म है योग, इसके मर्म को समझे आईजीएनटीयू में योग पर तीन दिवसीय सेमीनार आयोजित

वैज्ञानिक अध्यात्म है योग, इसके मर्म को समझे

आईजीएनटीयू में योग पर तीन दिवसीय सेमीनार आयोजित

अनूपपुर / अमरकटंक/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979

महामंडलेश्वर और योग के मर्मज्ञ स्वामी सुखदेवानंद ने कहा है कि योग एक वैज्ञानिक अध्यात्म है जिसके मर्म को समझने के बाद ही इसके माध्यम से स्वयं को ऊर्जीकृत किया जा सकता है। वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा योग पर आयोजित तीन दिवसीय सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। सेमीनार का उद्घाटन करते हुए स्वामी सुखदेवानंद ने कहा कि योग के साध्य या साधन होने को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है। योग साध्य विषय है जिसमें साध्य के साथ ही साधन और साधक का होना ही योग के वैष्टिय का द्योतक है। उन्होंने योग के लिए आवश्यक दस यमों के पालन, आसन शब्द की व्याख्या और योग के वैज्ञानिक अध्यात्म होने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उनका कहना था कि यदि मानव शरीर की 72 हजार नाड़ियों का अध्ययन कर लिया जाए तो इससे स्वस्थ जीवन की राह को आसान बनाया जा सकता ळें कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने कहा कि योग के प्रति युवाओं का आकर्षण निरंतर बढ़ रहा है। इसके और अधिक प्रचार से देश को योग गुरू के रूप में विश्व पटल पर स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने योग संबंधी ज्ञान और अनुभवों को और अधिक प्रचारित करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि योग गुरु धनंज्जय सान्याल ने योग और पारंपारिक चिकित्सा के बारे में स्वयं के अनुभवों को छात्रों के साझा किया और उन्हें डायनामिक मेडिटेशन के माध्यम से स्वयं की स्मरण शक्ति बढ़ाने के बारे में बताया। डीन प्रो. एनएस हरी नारायण मूर्ति ने एलोपैथी, आयुर्वेद और योग को एक सूत्र में पिरोकर आम आदमी को स्वस्थ बनाने के लिए पहल करने का आह्वान किया। धन्यवाद विभागाध्यक्ष डॉ. मोहनलाल चढ़ार ने दिया।कार्यक्रम में योग विशेषज्ञों ने तीन दिन तक तकनीकी सत्रों के माध्यम से योग के विभिन्न आयामों के बारे में शिक्षकों और छात्रों को जानकारी और प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर शोधपत्रों की सीडी और योग विज्ञान के मूल तत्वों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com