देवतालाब के शिव मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण, प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है: राज प्रकाश मिश्र
फ़ोन द्वारा SDM सुश्री संस्कृति जैन को सूचित किया गया है, जहाँ से उचित कार्यवाही का आश्वासन भी मिला है
रीवा(देवतालाब) : आज देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनों द्वारा जन अधिकार संगठन के प्रदेश महासचिव, मतदाता कल्याण संगठन के अध्यक्ष व बेरोज़गार सेना के फाउंडर मेंबर राज प्रकाश मिश्र को अवगत कराया गया कि देवतालाब के शिव मंदिर क्षेत्र में बहुत तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। देवतालाब का बैजू धर्मशाला तकरीबन 50 वर्ष पूर्व जन-सेवार्थ बैजू सेठ द्वारा बनवाया गया था, जिसमें भक्तजनों के ठहरने की व्यवस्था एवं जल हेतु कूप का निर्माण कराया गया था। लेकिन शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण व्यवहार की वजह से आज बैजू धर्मशाला पूर्णतः अतिक्रमण की चपेट में है। क्षेत्रीय जनों ने श्री मिश्र को अवगत कराते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अतिक्रमण को हटाए जाने का आदेश भी हो चुका था, लेकिन वह भी प्रभावशील नहीं रहा। अतिक्रमणकारियों द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए आए दिन दीवार गिराकर धर्मशाला को अपने कब्जे मेे लेने का कुत्सित प्रयास जारी है। जो पानी पीने के लिए कुआ बनवाया गया था,उसको भी कचरे से भर दिया गया है। धर्मशाला में ताला भी जड़ लिया गया है। आगामी 15 मई से 16 जून तक अधिमास का मेला लगने वाला है और शासन-प्रशासन है कि मौन साधे हुए है।
उक्त जानकारी पाते ही श्री राज प्रकाश मिश्र ने SDM सुश्री संस्कृति जैन को फ़ोन द्वारा उक्ताशय की जानकारी देते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। जिस पर सुश्री जैन द्वारा त्वरित उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com