-->

Breaking News

टीआरएस कॉलेज के छात्र व छात्रों ने गेट व सडक मे किया चक्काजाम



रीवा। मंगलवार को दिनदहाड़े दोपहर 1 बजे टीआरएस कालेज के छात्र को गोली मारने वाले हत्यारों की पहचान महाविद्यालय के ही छात्रों ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की है। फुटेज में मुख्य आरोपी वैभव ठाकुर तेजी से कालेज कैंपस से बाहर निकल गया। किसी दूसरे छात्र को बचाने के लिए बीच में आए गोली का शिकार हुए नितिन सिंह के मर्डर के मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
 
हालांकि मौके से आरोपियों में से एक संग्राम सिंह को दौड़ते हुए छात्रों ने धर दबोचा था लेकिन शेष दोनों वैभव ठाकुर और पीके मिश्रा मौके पर से फरार हो गए थे। मुख्य हत्यारा एक अन्य छात्र विनय को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन इसी दौरान कालेज की फीस जमा करने जा रहे नितिन ने उसे पिटते देख बचाया। तब मुख्य हत्यारे ने विनय की कनपटी से गन हटाकर नितिन के सीने में लगा दी और गोली चला दी। कुछ ही देर में छात्र की मौत हो गई। इस घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए रीवा एसपी ने मंगलवार से ही कई टीमों को लगा रखा है। पकड़े गए आरोपी संग्राम सिंह से अज्ञात स्थान में पुलिस पूछताछ जारी है।
 
पुलिस चौकी के लिए प्रोटेस्ट पर छात्र, SP का आश्वासन
वहीं लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर बुधवार को कई छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय गेट के बाहर पुलिस चौकी के लिए धरना दिया। छात्र- छात्राओं मे  इस बात को लेकर आक्रोश है कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद भी पुलिस की सुरक्षा क्यों नहीं मिल पा रही है। मृतक छात्र के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए स्टूडेंट्स ने चक्काजाम भी किया। हालांकि जिले की कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी ललित शाक्यवार मौके पर पहुंच गए। जहां एसपी शाक्यवार की समझाईश के बाद छात्र-छात्राओं ने धरना खत्म किया।
 
बी. कॉम की छात्रा है इस विवाद की जड़?
मर्डर बन गए इस विवाद के पीछे बी. कॉम की एक छात्रा का नाम भी सामने आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बी. कॉम में साथ पढ़ने वाले छात्र विनय को पिटवाने के लिए छात्रा द्वारा आरोपी वैभव ठाकुर को बुलवाया गया था। मंगलवार को वैभव अपने दोस्तों संग्राम सिंह, पीके मिश्रा और अन्य के साथ कॉलेज पहुंचा और छात्र विनय के साथ मारपीट करने लगा। केमेस्ट्री लैब के सामने बरामदे में आरोपियों ने विनय की जमकर पिटाई की। 
 
पढ़ाई नहीं, फिर हो रहा अपराध का बोलबाला
अपने बेहतरीन शैक्षणिक पाठ्यक्रम और शिक्षा व्यवस्था के लिए पहचाने जाने वाली रीवा के इस ऐतिहासिक महाविद्यालय की छवि अपराध से फिर धूमिल हो रही है। संभाग में सबसे अधिक छात्र संख्या वाले टीआरएस कॉलेज में आपराधिक गतिविधियां चरम पर हैं। हर दिन छात्रों के बीच विवाद होता रहता है। प्रतिदिन सिविल लाइन थाने में कॉलेज की कोई न कोई मारपीट की शिकायत पहुंचती रहती है। कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से स्थिति बद से बदतर हो रही है। छात्रों के बीच चल रहे आपसी मारपीट में कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी कोई दखल नहीं दी जाती है और न ही इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है। 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com