-->

Breaking News

शिवराज कैबिनेट बैठक : कर्मचारियों को स्थाई कर्मी बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी



भोपाल : मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई।  बैठक में कई अहम् प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कैबिनेट ने मंजूरी दी है।  जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में हुई चर्चा की जानकारी दी।  कैबिनेट में विश्वविद्यालय दैनिक वेतन भोगियों को सौगात मिली है, उन्हें स्थाई करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।  मार्च 2007 से पहले के कर्मचारियों को स्थाई किया गया है, 727 कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति होगी।  बैठक में असंगठित मजदूरों से जुडी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई, 32 योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिया जाएगा।  इसके लिए कमेटी बनाई गई है।  जिसमे मंत्री गोपाल भार्गव, माया सिंह, पारस जैन और स्वास्थ मंत्री रुस्तम सिंह शामिल हैं।

कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को होने वाले दौरे को लेकर भी चर्चा की गई है| सभी विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में विकास यात्रा निकालने के निर्देश दिए गए हैं।  इसके अलावा सहरिया, भरिया और बैगा जनजाति के लोगों के लिए कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है।  राजस्व विभाग सहरिया बैगा और भारिया जनजाति के युवाओं की पटवारी पद पर सीधी भर्ती होगी, इसके लिए अलग से पद निकाले जाएंगे।  राज्य और जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के परिसमापन के बाद बैंकों के शेष बचे कर्मचारियों के संविलियन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

प्रदेश में भूमिहीनों को पट्टे की योजना के मद्देनजर नुजूल की जमीन के नामांतरण नियमों को सरल बनाने के प्रस्ताव को शिवराज कैबिनेट ने हरीझंडी दे दी है।  5%राशि जमा कराकर पट्टे रिन्यू करवाए जा सकते है।  इससे 5 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

-आवासीय पट्टों को 5 प्रतिशत राशि देकर रिन्यूवल कराने को कैबिनेट में मिली मंजूरी।

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 11 हज़ार 400 करोड़ की राशि को मिली मंजूरी

-विश्वविद्यालय दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई करने को मिली मंजूरी।

-मार्च 2007 से पहले के कर्मचारियों को किया गया स्थाई।

-सहरिया, भरिया और बैगा जाति के लोगों की पटवारी में हो सकेगी सीधी भर्ती

-समन्वय को लेकर समिति का गठन किया जाएगा

-समय सीमा में पट्टे बांटे के निर्देश

-असंगठित मजदूरों के पंजीयन कराने के निर्देश

-सीएम कृषक योजना की राशि 2 करोड़ हुई

-एससी एसटी छात्रों की सहायता राशि का अनुमोदन

-5 करोड़ 4 लाख की राशि अनुमोदित

-भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों का होगा संविलियन

-इंटरकनेक्टिविटी हवाई सेवा को मंजूरी दी गई है, इसको प्रभातम संचालित करेगा

-दलहन की खरीदी की तारिख बढ़ी

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com