सेंसेक्स 183 अंक टूट कर 35000 के नीचे आया
मुंबई : वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते शेयर बाजार ने शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 35,144 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने 11 अंक टूटकर कारोबार की शुरुआत की. इस गिरावट के साथ यह 10,672 के स्तर पर रहा.
हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में अचानक गिरावट बढ़ गई है. फिलहाल (9.47AM) पर सेंसेक्स में गिरावट काफी ज्यादा बढ़ गई है. यह 183 अंक टूटकर 34,965.90 के स्तर पर आ गया है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह भी 10700 से नीचे आ गया है. इसमें फिलहाल 47 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के साथ यह 10,635.40 के स्तर पर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में फाइनेंस कंपनियों और बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी-50 पर यस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त बनी हुई है. हालांकि दूसरी तरफ विप्रो, भारती एयरटेल और सिप्ला जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है.
रुपये में भी गिरावट
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन रुपये ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 67.77 के स्तर पर खुला है. हालांकि इसके उलट गुरुवार को रुपये में गिरावट देखने को मिली थी.
इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ था. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 67.70 के स्तर पर बंद हुआ था.
हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में अचानक गिरावट बढ़ गई है. फिलहाल (9.47AM) पर सेंसेक्स में गिरावट काफी ज्यादा बढ़ गई है. यह 183 अंक टूटकर 34,965.90 के स्तर पर आ गया है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह भी 10700 से नीचे आ गया है. इसमें फिलहाल 47 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के साथ यह 10,635.40 के स्तर पर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में फाइनेंस कंपनियों और बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी-50 पर यस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त बनी हुई है. हालांकि दूसरी तरफ विप्रो, भारती एयरटेल और सिप्ला जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है.
रुपये में भी गिरावट
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन रुपये ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 67.77 के स्तर पर खुला है. हालांकि इसके उलट गुरुवार को रुपये में गिरावट देखने को मिली थी.
इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ था. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 67.70 के स्तर पर बंद हुआ था.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com