-->

Breaking News

कटनी : बढ़ते महिला अपराधों पर बरसे आईजी सिंह

कटनी। पुलिस महानिरीक्षक अनंत कुमार सिंह मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। अपने कटनी प्रवास के दौरान आईजी सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराधों की समीक्षा करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा आईजी सिंह का एक दो थानों का निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनंत कुमार सिंह दोपहर के समय जबलपुर से कटनी पहुंचे और सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर थानावार अपराधों की समीक्षा की। 

इस दौरान अपराधों की लंबी फेहरिस्त व लंबित मामलों के निकाल में कमजोर रहे थाना प्रभारियों को आईजी सिंह के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा। बैठक में आईजी सिंह ने महिला संबंधी अपराधों की भी जानकारी ली और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के निर्देश मातहत अमले को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, स्लीमनाबाद एसडीओपी कमला जोशी, विजयराघवगढ़ हरिओम शर्मा, कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा, माधवनगर थाना प्रभारी मंजीत सिंह, कुठला थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार, एनकेजे थाना प्रभारी ओंकार तिवारी, यातायात थाना प्रभारी लवली सोनी, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान सहित जिले के सभी थाना प्रभारी मय रिकार्ड के उपस्थित रहे। यह भी बताया कि आईजी सिंह कटनी प्रवास के दौरान एक शहरी व एक ग्रामीण थाने का निरीक्षण भी कर सकते हैं। जिसके कारण जिले के सभी थानों का रिकार्ड आदि व्यवस्थित रखा गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com