-->

Breaking News

पंचशील और कृष्णकुंज कॉलोनी को चोरों ने बनाया निशाना



हाईस्कूल प्राचार्य के मकान से एक लाख से अधिक का ले उड़े माल
होस्टल अधीक्षक ने स्टंप से पीटा तो साथियों ने बरसाए पत्थर, भाग निकले

खरगोन । शहर की पंचशील और कृष्णकुंज कॉलोनी को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने एक प्राचार्य परिवार, होस्टल अधीक्षक और एक किरायेदार के मकान में उनकी मौजूदगी में चोरी। पीडि़तों ने सुबह कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। कृष्णकुंज कॉलोनी निवासी गुलाबसिंग बड़ोले ने पुलिस को बताया कि वह झिरन्या के होस्टल में बतौर अधीक्षक पदस्थ हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 4 बजे उनकी नींद खुली तो उनके बेडरुम की अलमारी खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था। उन्हें शंका हुई तो वह बाहर निकले। इसी दौरान दो युवक उनके घर के पोर्च में बैठ पर्स से सामान निकाल रहे थे। उन्होंने ललकारा तो बाहर खड़े साथियों ने पथराव कर दिया और इस बीच मौका पाकर वह भाग निकले। उनके हाथ लगे पर्स से 10 हजार रुपए नकदी और चार जोड़ी पायजेब ले गए। 

बेडरुम का दरवाजा बंद कर कि चोरी
पंचशील कॉलोनी निवासी जयदेव तिवारी ने बताया वह जामली हाईस्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं। उनके यहां चोर बेडरुम में लगी खिड़की की जॉली उखाड़कर घुसे। वे हॉल में सोए थे। चोरों ने बेडरुम का दरवाजा बंद कर इत्मिनान से अलमारी की तलाशी ली, इतना ही नहीं यहां रखी बिस्तर पेटी में तलाशी लेने के बाद सारा सामान बिखरा गए। अलमारी में रखे सोने के मंगलसुत्र, कान की लटकन, 5 कांटे, चेन के साथ ही चांदी की 5 जोड़ी पायजेब, 15 चांदी के सिक्के और 10 हजार रुपए नकदी गायब थे। इसके अलावा इसी कॉलोनी में तोताराम चौहान के यहां भी दरवाजे का ताला टुटने की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई गई है। यहां किरायेदार रहते हैं, चोरों के हाथ यहां कुछ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। 

इनका कहना हैं-परिवारों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ करेंगे। 
संजय द्विवेदी, टीआई खरगोन । 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com