-->

Breaking News

'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए हम तैयार, 2019 में ही करवाएं चुनाव : अखिलेश यादव



लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कैराना और नूरपुर उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण थे। इसमें जनता, किसान और गरीबों के फैसले ने समाजिकता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया है। किसान जो मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा परेशान है, उसने संगठित होकर भाजपा को जवाब दिया है। इस उपचुनाव के जरिए जनता ने 2019 के लिए बड़ा संदेश दिया है। ये जीत है जनता के विश्वास की।

अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर ये बातें कहीं। इस मौके पर मौजूद कैराना की नवनिर्वाचित सांसद और नूरपुर के विधायक नईमुल हसन को बधाई देने के बाद उन्होंने कहा कि ये चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को आगे बढाने वाला परिणाम है। बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ ये फैसला है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अर्थशास्त्रियों के आंकड़ों के हिसाब से हमारा देश पिछड़ता जा रहा है लेकिन कुछ लोग जरूर पैसे वाले हुए हैं। अब सत्ता में बैठे लोगों को सोचना हो कि किसान और गरीबों का जीवन कितना बेहतर हुआ है। अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के साथ-साथ बेहद जरूरी है कि सरकार किसानों का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए कुछ सार्थक कदम उठाए।

अखिलेश ने कहा कि हम 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर तैयार हैं। 2019 में ही चुनाव करा लिया जाए। लेकिन, यहां तो इसके बहाने अपना कार्यकाल बढ़ाने की बात सुनने में आ रही है।

उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर कहा कि हमने 19 महीनों में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनाया था, उम्मीद थी कि ये 17 महीने में बनाएंगे लेकिन अब 17 महीने तो पन्ने पलटने में निकल जाएंगे। ये सरकार तो सिर्फ उद्घाटन का उद्घाटन करती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com