वॉटर सेड के निर्माण का स्थल निरीक्षण कर बनाया जाएगा पंचनामा पंचनामा कर होगा करोडो के घोटाले का पर्दाफास पुष्पराजगढ़ से सुनील गुप्ता जिला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो बनाएगें पंचनामा
वॉटर सेड के निर्माण का स्थल निरीक्षण कर बनाया जाएगा पंचनामा
पंचनामा कर होगा करोडो के घोटाले का पर्दाफास
पुष्पराजगढ़ से सुनील गुप्ता
जिला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो बनाएगें पंचनामा
अनूपपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो जब प्रसासन को कि गई बार-बार शिकायतें और विभिन्न दैनिक अखबारों में खबरों के प्रकासन पर भी जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी के द्वारा गोलमाल किए जाने कि ओर ध्यान नही दिए जाने से दुखित हैं, रामसिंह आर्मो ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से खुद सामने आने का निर्णय लिया है,जिला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो अपनी टीम में सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार एवं सम्बंधित गाँव के पंच-सरपँच को सामिल कर स्थल निरिक्षण करेंगे,साँथ हि वॉटर सेड के माध्यम से हुए निर्माण कार्यो का ग्राम पंचायत में हुए निर्माण स्थल पहुंच कर हितग्राहियों से रूबरू होंगे हितग्राहियों द्वारा बताई गई बातों और स्थल प्रमाणित कर पंचनामा बनाने का भी कार्य किया जाएगा।
कैसे बनेगा पंचनामा:---
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में वॉटर सेड के माध्यम से कराए गए निर्माण का स्थल निरिक्षण कर पंचनामा बनाया जाएगा,
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में पदस्थ सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी पर विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से वॉटर सेड के कार्यो पर अनियमित्ता,गुणवत्ता हीन कार्य,बिना निर्माण राशि आहरण,रिस्वत लेने आदि के गम्भीर आरोप लगे हैं,इन आरोपों में सीईओ कि वास्तविक भूमिका वा निर्माण कार्य का मूल्यांकन कर जाँच कराए जाने को लेकर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने तात्कालीन जिला कलेक्टर से माँग कि थी,किन्तु अब तक जाँच न होते देख जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो ने लाभार्थियों के पास जा कर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण कर पंचनामा बनवाने का बीड़ा उठाया है।
वाटर सेड का क्या है मामला:--
वॉटर सेड के माध्यम से निर्माण कार्य कराए जाते रहे हैं,पहले ये निर्माण कार्य वाटर सेड समिति के माध्यम से होते रहे हैं,किन्तु 2017-18 से वॉटर सेड कि निर्माण एजेंसी समिति कि जगह जनपद को बना दीया गया है,वॉटर सेड के माध्यम से निजी एवं शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य किए गए हैं, अधिकांश निर्माण का पूर्ण होंना बताया गया है,कुछ कार्यों को प्रगतिरत बताया गया है,इन सभी कार्यों कि वास्तविक्ता का पता लगाने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम सिंह आर्मो आगे आए हैं।
कँहा कँहा हुए निर्माण कार्य:-----
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खरसोल,पड़मनिया,कुमनी, गिजरी,बड़ी तुम्मी,सर्फा,धुराधर, मिट्ठूमहुआ,लमसरई,सालरगोंदी, उफरीकला,मेढाखार,अमदरी, जरहा,अतरिया,लीलाटोला,रनई कापा,बीजापुरी न.2,चरकुमर, मझौली,करनपठार,हवेली,पटना,धनपुरी,नवगंवां,चंदनिया,दुधमया,परसेलकला,लेड्डरा,मौहरी,करौंदापानी,गोंदा,नगुला,चिल्हियामार,
उफरिकला,आदि में शासकीय एवं निजी भूमि पर स्टाफ डैम, तालाब निर्माण, चेकडैम,खेत तालाब, जल सम्बर्धन कार्य,अर्दन चेकडैम निर्माण,नवीन तालाब निर्माण, के माध्यम से लगभग 12 करोड़ 43 लाख 9 हजार रुपये का कार्य स्वीकृत हुए थे,जिसमे लगभग 90 % कार्य पूर्ण होना वा शेष 10% कार्य का प्रगतिरत होना बताया गया है।
प्रदायकर्ता अधिकारी का पद एवं नाम:----
वॉटर सेड का कार्य पहले समितियों के माध्यम से होता रहा है,अब वॉटर सेड की निर्माण एजेंसी जनपद को बनाया गया है, जनपद पंचायत के माध्यम से अग्रलिखित ग्राम पंचायतों के ग्रामों में स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण अथवा प्रगतिरत हैं उन निर्माण कार्यों के प्रदाय कर्ता अधिकारी ऐ.ई.नरेगा राजेन्द्रग्राम,सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, ऐ.ई.आर.ई.एस. पुष्पराजगढ़ के माध्यम से निर्माण कार्य का होना बताया गया है, इन कार्यों की जिम्मेदारी व भुगतान अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ सी.ई.ओ.को बनाया गया है।
भौतिक परीक्षण में हुआ पहला खुलासा:--
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्रामपंचायत पटना में वॉटर सेड के माध्यम से खसरा नम्बर 161/1/ख बीरन कुमार रामकुमार,आनन्द कुमार,पिता चमरू पनिका,455/1क,रामगोपाल,एवं मंगल,पिता रामलाल पनिका,233/2,रामबती बेवा जरहु,कैलास पिता जरहु अगरिया,324/2,इन्द्रन बाई,पति रामचरण पनिका,328/2,शुखदेव पिता कोलवा पनिका,323/1/ मध्यप्रदेश साशन कि भूमि को निजी भूमि बता कर निर्माण कार्य होना बताया गया है,जब पटना ग्रामपंचायत में जा कर भौतिक सत्यापन करने कि कोशिस की गई तब बीरन पिता चमरू पनिका ने बताया कि हमारे खेत(161/1/ख) मे किसी प्रकार का निर्माण कार्य नही हुआ है,और ना ही प्रगतिरत है,इसी प्रकार सभी खसरा नम्बरों में निर्माण कार्यों का नही होना बताया गया है,ऐसी स्थिति में भुगतान करना या झूंठी जानकारी अपलोड करना सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी को कटघरे में खड़ा करती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com