स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में कृषकों को चैपालों में जानकारी दें - कमिश्नर
स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में कृषकों को चैपालों में जानकारी दें - कमिश्नर
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कमिश्नर शहडोल संभाग जे.के.जैन ने कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में किसानों को सही जानकारी दें। कमिश्नर ने कहा है कि किसान अपनी खेत की मिट्टी का परीक्षण कराते हैं, उन्हें स्वाईल हेल्थ कार्ड भी मुहैया कराया जा रहा है, किंतु मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी हैं इसके संबंध में किसानों के पास आधी अधूरी जानकारी रहती है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में ग्राम चैपालों में कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी जायें तथा कृषकों को स्वाईल हेल्थ कार्ड पढ़कर सुनायें तथा सीधी और सरल भाषा में मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी हैं तथा पोषक तत्वों की कमी को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिये हैं कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में जिंक सल्फेट की कमी पाई जा रही है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि जिंक सल्फेट की कमी को दूर करने के लिये जिंक सल्फेट की सहज उपलब्धता किसानों को सुनिश्चित कराई जाये। कमिश्नर शहडोल संभाग जे.के.जैन ने उक्त निर्देश बुधवार को कृषि विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे किसानों को मधुमख्खी पालन एवं स्टीविया और फूलों की खेती करने के लिये प्रोत्साहित करें तथा किसानों द्वारा उत्पादित उत्पादों की मार्केटिंग की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि शहडोल संभाग में बंजर एवं पड़त भूमि में किसानों को अनार और लींची एवं अन्य फलदार पौधे लगाने के लिये पे्ररित एवं प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हंैं कि वे किसानों से जीवंत संम्पर्क स्थापित करें तथा किसानों को खेत-तालाब बनाने के लिये प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी गांवो में जायें और किसानों से जीवंत सम्पर्क कर उन्हें खेत तालाब योजना की जानकारी दें तथा खेतों में जल के संरक्षण और संवर्द्धन से होने वाले फायदों के बारे मंे किसानों को बतायें। कमिश्नर ने कहा है कि पानी सभी की आवश्यकता है, खेतों में पानी को रोकने के लिये सभी को प्रयास करने होंगें। बैठक में कमिश्नर द्वारा बीज उत्पादक समितियों एवं शाख समितियों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता बी.एस.परते, संयुक्त संचालक उद्यानिकी जी.पी.कोल्हेकर, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ.राजेश मिश्रा, उप संचालक कृषि शहडोल जे.एस.पेन्द्राम, उप संचालक कृषि अनूपपुर एन.डी.गुप्ता, सहायक संचालक मत्स्य शहडोल संतोष चैधरी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com