-->

Breaking News

गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी ने कुरजा कालरी का किया घेराव एवम आवागमन किया बाधित 7 दिन में मांगो के पूर्ण होने के आस्वाशन पर आंदोलन स्थगित


गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी ने कुरजा कालरी का किया घेराव एवम आवागमन किया बाधित

7 दिन में मांगो के पूर्ण होने के आस्वाशन पर आंदोलन स्थगित 

अनुपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के कुरजा कालरी में भूमि अधिग्रहित प्रभावित किसानों को आज कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें न नौकरी न मुआवजा न नौकरी प्रबधन द्वारा दी गयी। जिससे आये दिन पीड़ित किसानों द्वारा धरना आंदोलन कर कालरी प्रबंधन,जिला प्रसासन से मांग करते आ रहे है ।लेकिन कालरी प्रबंधन एवं जिला प्रसाशन द्वारा सिर्फ  आश्वाशन ही मिलता आ रहा है।जिससे भोले भाले किसान उन अधिकारियों की बात मानकर  अपनी मांगों के पूर्ण होने के इंतजार में साल दरसाल सिर्फ आस्वाशन ही मिलता जा रहा है। जिशको लेकर ग्राम कुरजा ,परसा पानी,पडरी पानी,रेवुन्दा, दलदल,भालुगोदार के किसानों की निजी उपजावू भूमि अधिग्रहित कालरी द्वारा कर ली गयी।न उन्हें नौकरी न मुआवजा दी गयी,इन पीड़ित किसानों के समर्थन में आज बुधवार को गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी द्वारा कुरजा कालरी गेट को आज पूर्ण रूपेण बन्द कर अपनी मांगों को मनवाने पर अड़े रहे। गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी द्वारा 4 मागों को लेकर अनुभिवागीय अधिकारी कोतमा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में ग्राम कुरजा ,पड़री पानी,परसा पानी,रेवुन्दा,दलदल और भालुगोडार के किसानों की निजी आराजी की भूमिगक्त खदान डिप्लेयरिंग कार्य से प्रभावित है।उन पीड़ित किसानों  को मुआवजा राशि एवम नौकरी दी जाए।कोयला खदान में कार्यरत ठेका श्रमिकों का नियमिति करण किया जाए।ठेका श्रमिको को मजदूरी का भुगतान बैंकों के माध्यम से एवम ठेका श्रमिकों की पी एफ राशि श्रमिकों के खाते में दिया जाए। इन मांगो को लेकर गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी द्वारा किसानो के सहयोग में सैकड़ों पीड़ित प्रभावित किसान एवम पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गेट बंद होने की सूचना मिलने पर कोतमा राजस्वअनुभिवागीय  अधिकारी व बिजुरी नगर निरीक्षक अरुण पांडेय दलबल  के साथ मौके पर पँहुचे।जंहा किसानों व कॉलरी अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण करने के लिए 7 दिवस का समय मांग की ।जिसपर किसानों  ने अपना आंदोलन स्थगित कर गेट को छोड़ दिया गया।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com