BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल में रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों ने पुलिस वाहन पर किया पथराव, एएसआई की हालत गंभीर
भोपाल। वाहन चैकिंग के दौरान कार से घसीटने के बाद एएसआई अमृतलाल भिलाला की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि बीती रात भोपाल में ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया, जिसमें एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया।
राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाने में पदस्थ एएसआई रामभरोसे पर रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों द्वारा पथराव किए जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एएसआई को सिर में गंभीर चोटे आयी है और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीती रात शाहपुरा थाने में पदस्थ एएसआई पुलिस वाहन से राशि गश्त में थे।
बता दें कि 17 जून की रात वाहन चैंकिग के दौरान एएसआई अमृतलाल भिलाला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में एएसआई भिलाला बुरी तरह घायल हो गए थे। 10 दिन इलाज के बाद एएसआई भिलाला की अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com