BMC NEWS BHOPAL : महापौर आलोक शर्मा ने रानी कमलापति आर्च ब्रिज के गार्डर लांचिंग के कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ
महापौर श्री शर्मा ने अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
भोपाल : महापौर श्री आलोक शर्मा ने छोटे तालाब पर रानी कमलापति आर्च ब्रिज पर गार्डर लांचिंग के कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि पुराने शहर से नए शहर को जोड़कर यातायात को सुगम बनाने हेतु आर्च ब्रिज का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है और इसका 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है तथा शीघ्र ही शहरवासियों को आर्च ब्रिज की सौगात देंगे। निगम आयुक्त श्री अविनाश लवानिया ने आर्च ब्रिज के कार्य का अवलोकन किया और अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
भोपाल : महापौर श्री आलोक शर्मा ने छोटे तालाब पर रानी कमलापति आर्च ब्रिज पर गार्डर लांचिंग के कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि पुराने शहर से नए शहर को जोड़कर यातायात को सुगम बनाने हेतु आर्च ब्रिज का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है और इसका 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है तथा शीघ्र ही शहरवासियों को आर्च ब्रिज की सौगात देंगे। निगम आयुक्त श्री अविनाश लवानिया ने आर्च ब्रिज के कार्य का अवलोकन किया और अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
महापौर श्री आलोक शर्मा ने छोटे तालाब पर रानी कमलापति आर्च ब्रिज पर गार्डर लांचिंग के कार्य का सोमवार को सुबह विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। पुराने भोपाल से नए भोपाल को जोड़कर यातायात सुगम बनाने हेतु छोटे तालाब पर रानी कमलापति आर्च ब्रिज का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। आर्च ब्रिज के 98 गार्डर अहमदाबाद में बन गए है और 15 गार्डर की लांचिंग शुरू की गई है। आर्च ब्रिज में गार्डर 800 मीट्रिक टन के है। आर्च ब्रिज 02 लेन में होगा और इसकी लंबाई 550 मीटर है। आर्च ब्रिज में 08 क्रांकीट के गार्डर कास्ट किए गए है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के कार्य निरंतर कर रही है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि पुराने शहर से नए शहर को जोड़कर यातायात को सुगम बनाने हेतु आर्च ब्रिज का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है और इसका 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है तथा शीघ्र ही शहरवासियों को आर्च ब्रिज की सौगात देंगे। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि आर्च ब्रिज के कार्य की माॅनीटरिंग निगम आयुक्त श्री लवानिया द्वारा की जा रही है। महापौर श्री शर्मा ने सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि रानी कमलापति की प्रतिमा की स्थापना के कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएंगे। निगम आयुक्त श्री अविनाश लवानिया ने आर्च ब्रिज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और निगम के इंजीनियर्स से आर्च ब्रिज के कार्यों की जानकारी ली तथा कार्यों को व्यवस्थित ढंग से शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता, नगरयंत्री श्री ओ.पी. भारद्वाज, पार्षद श्री अब्दुल शफीक आदि उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com