-->

Breaking News

GUNA NEWS : एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 को

राजकुमार एमपी ऑनलाइन संवाददाता

स्टेईडिंग कमेटी की बैठक में दी गई जानकारियॉं


गुना। एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 जुलाई, 2018 को किया जाएगा। दावे आपत्तियॉं 31 जुलाई से 21 अगस्तु, 2018 तक प्राप्त् की जाएंगी। दावे आपत्तियों का निराकरण 20 सितंबर 2018 के पूर्व किया जाएगा। यह जानकारी आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टनर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दत्ता द्वारा दी गई। 


इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर कलेक्टर एके चांदिल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिवानी रैकवार सहित इलेक्शवन सुपरवाईजर मौजूद थे। आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री दत्ता ने बताया की एक जनवरी, 2018 अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त  पुनरीक्षण 2018 कार्यक्रम अनुसार जिले में प्रचार-प्रशिक्षण संबंधित सामग्री तैयार करना और संबंधित अधिकारियों को 11 मई 2018 के पूर्व किया जा चुका है। इसी प्रकार बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाताओं का सत्योपन 20 जून 2018 से प्रारंभ है और यह 20 जुलाई, 2018 तक चलेगा। उन्होंने वताया कि डेटाबेस अद्यतन करना एवं पूरक का प्रकाशन 26 सितंबर 2018 के पूर्व किया जाना है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर 2018 को किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हों ने ईवीएम एवं वीवीपीएटी को सुरक्षित रखने तथा एफएलसी कराने की गई व्य्वस्थाल की जानकारी भी मान्यरता प्राप्तन रजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी तथा बताया की बीईएल बैंगलुरू के इंजीनियर्स द्वारा इवीएम (बीयू-सीयू)की एफएलसी बुधवार 18 जुलाई, 2018 से प्रारंभ हो गई है। 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com