-->

Breaking News

GUNA NEWS : स्वामी अग्रिवेश पर हुए हमले के विरोध किया प्रदर्शन

राजकुमार एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता


प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


गुना। बंधुआ मुक्ति मोर्चा के स्वामी अग्रिवेश पर झारखंड के पाकुड में हुए हमले के विरोध में बंधुआ मुक्ति मोर्चा, माकपा सहित अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के बैनरतले एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर विजय दत्ता को सौंपा गया। जिसमें 80 वर्षीय धर्म प्रचारक सन्यासी पर हुए हमले की निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि धर्म के नाम पर अपने परदादा की उम्र के बुजुर्ग की सामूहिक पिटाई ने तो सारी हदें पार कर दी हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से हिंसा, नफरत, सहनशीलता का अभाव, जिम्मेदार संस्थाओं पर अविश्वास का माहौल है, जो असभ्य समाज के लक्षण है। जबकि प्रेम, भाईचारा, सहनशीलता,  अहिंसा उन्नत समाज का परिचायक होते हुए भारत के सनातन धर्म की देन है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से देश में अराजकता का माहौल देखा जा रहा है। भीड़ जब चाहे जिसे मारने, पीटने, हत्या तक कर देने पर स्वतंत्र दिखने लगी है। इस भीड़ का भाजपा के लोग नेतृत्व करते हैं। भाजपा नेता अपराधियों को संरक्षण दे हैं। सत्तापक्ष की आईटी सेल द्वारा अनावश्यक झूठ व अफवाहों को फैला कर अराजकता, भय, खौफ, आंतक का माहौल बनाया जा रहा है। इस मौके पर हनुमान चौराहे पर माकपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्रिवेश पर हुए हमले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। ज्ञापन देने के दौरान राकेश मिश्रा, अतुल लुंबा, नरेन्द्र भदौरिया, पुष्पराग शर्मा, विनोद नायक, लोकेश शर्मा, प्रदीप आरबी, गोविंद पलिया आदि उपस्थित थे।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com