GUNA NEWS : रजक महिला इकाई ने दी आंदोलन की चेतावनी
राजकुमार एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
अब नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में महिला इकाई मैदान में
गुना। विगत 13 जुलाई को विजयपुर थाना अंतर्गत पालिका बाजार से नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन की गुना जिला महिला इकाई ने भी बैठक कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
रजक महासमाज मध्य प्रदेश ग्वालियर इकाई की संभाग अध्यक्ष बबीता रजक और जिला अध्यक्ष श्रीमती सीता रजक ने कहा है कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया तो महिला इकाई भी पुरुष इकाई के साथ धरना आंदोलन चक्काजाम सहित अन्य कार्य में भाग लेगी। उग्र आंदोलन होने पर उसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। बुधवार को महिला जिला इकाई की बैठक संभाग अध्यक्ष श्रीमती बबीता रजक के नेतृत्व में सकतपुर रोड साई सिटी कॉलोनी में संपन्न हुई। बैठक में सबसे पहले रजक समाज के आराध्य देव संत श्री गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किए। इस बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीमती सीता रजक, युवा जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा रजक, मुन्नी बाई रजक, श्रीमती सुशीला रजक, श्रीमती सीमा रजक, श्रीमती ईलावती रजक, श्रीमती श्यामबाई रजक, श्रीमती आशा भाई रजक, श्रीमती ममता रजक, सहित अनेक महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com