-->

Breaking News

GUNA NEWS : गुणवत्तापूर्ण बनें पीएम आवास: ममता मीना


चांचौड़ा विधायक ने किया आवासों का निरीक्षण 

राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
बीनागंज। प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हितग्राहियों को जो मकान बनाकर दिए जा रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाए। ये हिदायत क्षेत्रीय विधायक ममता मीना ने नगर परिषद के अधिकारी व इंजीनियरों को दी। वे सोमवार को चांचौड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण कर रही थीं। गौरतलब है कि चांचौड़ा कस्बे में इस योजना के तहत 700 आवासों का निर्माण चल रहा है और विधायक ने एक-एक मकान तक पहुंचकर गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्होंने उन हितग्राहियों से भी चर्चा की, जिन्हें योजना में मकान आवंटित हो गए हैं। हितग्राहियों ने विधायक से कहा कि पहली बार ऐसी सरकार आई है, जिसने हम गरीबों को सिर छिपाने के लिए छत मुहैया कराई है। विधायक ने भी हितग्राहियों से कहा कि ऐसी सरकार का साथ कभी न छोड़ें, जो आपके भोजन से लेकर रहने तक का इंतजाम करती हो। इस मौके पर नगर परिषद के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

भंडारे के लिए किया बर्तनों का वितरण
ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान विधायक ममता मीना बीना गांव पहुंची। यहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। गांव में पहुंचने के बाद विधायक ने हरिजन समाज के लोगों को भंडारे के लिए विधायक निधि से बर्तन भेंट किए। इस दौरान उन्होंने भगवान धरनीदेव के स्थान के लिए भी बर्तन देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com