-->

Breaking News

GUNA NEWS : होटल दावत में विधिक जागरूकता शिविर आज



राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना। राज्य  महिला अयोग भोपाल द्वारा 26 एवं 27 जुलाई को दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन होटल दावत पुरानी अनाज मंडी गुना में प्रात 10 बजे से किया जा रहा है। जिला महिला सशक्ति करण अधिकारी द्वारा दी गई।

जानकारी अनुसार प्रथम दिवस 26 जुलाई 2018 को उदघाटन सत्र में घरेलू हिंसा अधिनियम नियम 2005 नियम 2006 पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा प्रात- 11 बजे से 12 बजे तक, उपभोक्ताल संरक्षण कानून की जानकारी पर जिला खाद्य अधिकारी जिला गुना द्वारा 12 बजे से 1 बजे तक, महिलाओं के हित में लागू कानून के पालन में पुलिस विभाग की भूमिका पर उप पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस विभाग के प्रशिक्षक द्वारा दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक तथा राजस्वष न्याहयालय क्याी होता है एवं इसके अंतर्गत की जाने वाली संपूर्ण प्रक्रीया की जानकारी एवं महिलाओं के हित में कानून व सुविधाओं के हित में प्रचलित कानून व सुविधाओं की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी एवं राजस्व् विभाग के प्रतिनिधि द्वारा दोपहर बाद 3:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक दी जाएगी। इसी प्रकारर प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित खबरों के विरुद्ध की जानी वाली शिकायत की संपूर्ण प्रक्रीया एवं तत्संबंध में प्रचलित कानून आदि प्रात: 10:30 से 11:30 बजे तक, न्यायाधीश प्रक्रिया में महिलाओं की मदद में विधिक सहायता अधिकारी की भूमिका जिला विधिक सहायतास अधिकारी द्वारा प्रात: 11:30 बजे से अपरान्हज 12:30 बजे तक, महिालाओं के हित में लागू होने वाले कानून की जानकारी श्रीमति आशा किरण कौर एडवोकेट द्वारा  अपरान्हक 12:30 बजे से दोपहर1:30 बजे तक, फीड बैक दोपहर बाद 2:30 बजे से 3:30 बजे तक तथा समापन समारोह दोपहर 3:45 से सायं 4:45 तक आयोजित होगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com