GUNA NEWS : पुष्प वर्षा के साथ हुआ जीवन संरक्षण यात्रा का स्वागत
राजकुमार एमपी ऑनलाइन न्यूज़
गुना। जन अभियान परिषद एवं श्रीनाथ गौषाला बृजधाम के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जीवन सरंक्षण यात्रा के द्वितीय चरण में 18 जुलाई को यात्रा ग्राम भवपुर, नेगमा, चिलखेड़ा, मोहनपुर कला, रानीगंज, आरी, गोपालपुर, ऊमरी एवं दुधोनिया पहुंची।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी इंजी ओएन शर्मा द्वारा बताया गया कि इस यात्रा द्वारा ग्रामीणजनों में स्व प्रेरणा से पेड़ लगाने की भावना जागृत हो रही है। ग्रामीण युवाओं, बुर्जुगों एवं महिलाओं में बरसते मौसम में यात्रा का स्वागत कर पेड़ बचाने के प्रति रूझान पर्यावरण को बचाने हेतु सैकड़ों की तादात में एकत्रित होकर संकल्पपत्र भरे जा रहे है। समाजसेवी इंजी शर्मा ने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान ग्रामीण महिलाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा पेड़ लगाने के प्रति भारी उत्साह के साथ आगे आकर स्वयं की सहमति से संकल्प पत्र भरना ग्रामीणों की पर्यावरण के प्रति मानसिकता जागृत होना निश्चित रुप से यात्रा की सफलता को दर्शाता है। यात्रा में ग्राम आरी के बृजभान पाल, लाल साहब, संदीप, दीपक, नरेश धाकड़, ग्राम गोपालपुरा के मांगीलाल, गंगाराम, बहादुर, बीरवल, भगवत धाकड़, ग्राम भावपुर के लाल सहाब यादव, प्राण सिंह, लालजीराम यादव, रामचरण अहिरवार, रामभान सिंह यादव, ग्राम चीलखेड़ा के लाक्ष्मण जाटव, बाबूलाला, जीतेन्द्र, महेष, भूरेलाल, गणेराम लोधा, राधेष्याम ग्राम मोहनपुरा के गजराज सिंह, रामजीलाल, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com