REWA NEWS : चोरहटा के मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 11 लाख की डकैती, अब तक सुराग नहीं
रीवा। रीवा शहर के चोरहटा में मध्यांचल बैंक करहिया में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती डाल दी। हथियारों से लैस 5 बदमाश बुधवार को करीब 4 बजे बैंक में घुसे। बैंक बंद होने का समय था, इसलिए बैंक में ग्राहक कम थे। बदमाश कैशियर व मैनेजर पर कट्टा और पिस्टल अड़ाकर बैंक से 11 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
मध्यांचल बैंक के प्रबंधक मोतीलाल सोनी ने बताया कि 4 बजे अचानक तीन युवक बैंक में घुस आए और कैशियर विनायक प्रसाद द्विवेदी को गन प्वाइंट पर ले लिया। साथ ही दूसरे युवक ने उन पर गन तानते हुए सारा कैश थैले में डालने कहा।
तीसरे युवक ने कैशियर के दराज से नोटों की गड्डी निकालकर बैग में डाल ली। जबकि अन्य दो युवक बाहर बैंक के चपरासी श्रवण कुमार पांडेय को गन प्वाइंट पर लिए हुए थे। फुटेज में दिख रहे बदमाश मध्यांचल बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की बिजली सप्लाई बंद करने का प्रयास भी बदमाशों ने किया था, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बैंक में लगे सीसीटीवी में तीन बदमाश कैद हुए हैं।
इसके जरिए पुलिस बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है। बता दें कि जिले के किसी भी मध्यांचल बैंक में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं।
मध्यांचल बैंक के प्रबंधक मोतीलाल सोनी ने बताया कि 4 बजे अचानक तीन युवक बैंक में घुस आए और कैशियर विनायक प्रसाद द्विवेदी को गन प्वाइंट पर ले लिया। साथ ही दूसरे युवक ने उन पर गन तानते हुए सारा कैश थैले में डालने कहा।
तीसरे युवक ने कैशियर के दराज से नोटों की गड्डी निकालकर बैग में डाल ली। जबकि अन्य दो युवक बाहर बैंक के चपरासी श्रवण कुमार पांडेय को गन प्वाइंट पर लिए हुए थे। फुटेज में दिख रहे बदमाश मध्यांचल बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की बिजली सप्लाई बंद करने का प्रयास भी बदमाशों ने किया था, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बैंक में लगे सीसीटीवी में तीन बदमाश कैद हुए हैं।
इसके जरिए पुलिस बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है। बता दें कि जिले के किसी भी मध्यांचल बैंक में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं।
इस घटना को अंजाम दिया जिसके बाद सूचना मिलने पर रीवा एसपी सुशांत सक्सेना,
चोरहटा थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ बैंक की
ब्रांच में मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। घटना के बाद सतना स्टेशन में जीआरपी
प्रभारी संतोष तिवारी ने रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस की सघन तलाशी ली साथ ही
रीवा से सतना और सीधी, शहडोल की ओर जाने वाले रास्ते को सील भी किया गया।
लेकिन दोपहर घटी इस घटना में अब तक पांचो लुटेरों का पता नहीं चल पाया है।
इसे रीवा जिले की अब तक की बड़ी बैंक डकैतियों में से एक माना जा रहा है।
इस घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाश 5 की संख्या में थे जिनमें 4 बदमाश
हाफ शर्ट पहने हुए नाटे कद के थे जबकि 1 बदमाश लंबा है जिसने फुल आस्तीन
की शर्ट पहन रखी है। वहीं घटना के बाद पुलिस विभाग ने शहर में कई जगह
घेराबंदी कर रखी है।
इनका कहना है
मध्यांचल बैंक से सशस्त्र बदमाश 11 लाख रुपए लूट ले गए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है। जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
इनका कहना है
मध्यांचल बैंक से सशस्त्र बदमाश 11 लाख रुपए लूट ले गए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है। जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
सुशांत सक्सेना, एसपी, रीवा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com