REWA NEWS : AK-47 से की हत्या, फिर घटना में प्रयुक्त कार को पंजाब में पत्नी के पास छुपा आया था आरोपी
रीवा : पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में अहम जानकारियां दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के पास बरामद रायफल का रहस्य सुलझाने में लगी है जिसने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। नीलू उर्फ सुरेश गौतम पिता रामललाल 30 वर्ष निवासी मढ़ा थाना मनगवां हाल मुकाम खुटेही थाना विवि की 16 जून को हपहरण कर कोष्ठा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शव को आरोपियों ने क्योंटी प्रपात में फेंक दिया था। इस हत्याकांड में पुलिस ने दो संदेही धीरेन्द्र सिंह गहरवार उर्फ धीरू व उसके भाई नागेन्द्र सिंह उर्फ शिवेन्द्र निवासी मझिगवां सगरा को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एके 47 बरामद हुई थी जिससे उन्होंने युवक की हत्या की थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह सेना का जवान है। आरोपी वारदात के बाद अपनी फोरव्हीलर गाड़ी लेकर पंजाब गया था। पंजाब में उसकी पत्नी नगर निगम में फूड ऑफीसर है जिससे आरोपी ने प्रेम विवाह किया था। आरोपी फोरव्हीलर पंजाब में छोड़कर वापस आ गया था जिसको बरामद करने के लिए पुलिस टीम पंजाब जायेगी।
रायफल के संबंध में नहीं मिली जानकारी
इसके साथ ही पुलिस की एक टीम कुपवाड़ा भी रवाना हो रही है जहां से आरोपी ने एके 47 रायफल लाने की जानकारी दी है। उक्त रायफल से पुलिस के भी होश उड़े हुए है। पुलिस रायफल का रहस्य सुलझाने में जुटी है। हालांकि आरोपी पूछताछ में रायफल के संबंध में संतोषजनक जानकारी नहीं दे पा रहा है।
रायपुर कर्चुलियान टीआई को सौंपी गई जांच
इस हत्याकांड की जांच अब थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान उमेश मार्को को सौंप दी गई है जो आरोपियों से पूछताछ करेंगे। इसके साथ ही आरोपियों से बरामद रायफल व गाड़ी बरामद करने के लिए टीमें गठित की गई है जो अलग-अलग स्थानों में जाकर जांच करेगी। फिलहाल पुलिस के सबसे चुनौती रायफल का रहस्य सुलझाने की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com