-->

Breaking News

SATNA NEWS : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ महिला आरक्षक विभा को दी गई अंतिम विदाई


सतना। वकालत कर रहे पिता का मान और छोटे भाई-बहन के लिए 2017 बैच की आरक्षक विभा आदर्श थी। स्नातक की पढ़ाई करने के बाद साल भर पहले ही पुलिस विभाग में महिला आरक्षक के पद पर उसे पोस्टिंग मिली थी। बड़ी बेटी की इस तरक्की से परिवार खुश था और विभा को देख उसकी छोटी बहन भी पुलिस में भर्ती के प्रयास कर रही थी। लेकिन गुरुवार रात के हादसे ने सब खत्म कर दिया। आरक्षक विभा का शव पुलिस बल के साथ गृह ग्राम पहुंचा तो गांव वालों की आंखें नम हो गईं।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देते हुए विभा का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले एसपी संतोष गौर, एडिशनल एसपी आरएस प्रजापति, सीएसपी वीडी पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया पोस्टमार्टम के वक्त जिला अस्पताल पहुंचे। शव रवाना करने से पहले एसपी समेत सभी अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर सलामी दी।

पुलिस लाइन में विभा के साथ भर्ती हुए आरक्षकों के साथ पुलिस अधिकारी शुक्रवार को पोस्टमार्टम के वक्त जिला अस्पताल में मौजूद थे। जब विभा का शव सामने आया तो उसकी करीबी और बैचमेट महिला आरक्षक फूट पड़ीं। एक आरक्षक तो गश खाकर गिरने लगी।

जिला पुलिस बल से विभा के साथ भर्ती हुईं उसकी बैच की महिला आरक्षक, डीजी रिजर्व के सिपाही, पुलिस लाइन से एएसआई गजाधर पाण्डेय, एएसआई लक्ष्मा प्रसाद समेत 40 पुलिसकर्मी तीन वाहनों से रीवा के लिए रवाना हुए थे। पुलिस विभाग की एम्बुलेंस में विभा के परिजन और पुलिसकर्मी साथ रहे।

आइजी उमेश जोगा ने निर्देश दिए हैं कि आरक्षक विभा को विभागीय सभी लाभ समय पर दिए जाएं। विभा के परिजनों को एक लाख रुपए तत्कालिक सहायता राशि दी गई। इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया अब परिजनों के कहने पर पूरी की जाएगी। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान आइजी जोगा के साथ डीआइजी अविनाश शर्मा, एसपी रीवा, एडिशनल एसपी मऊ गंज समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विभा के पिता विजय कुमार द्विवेदी रीवा में वकालत करते हैं। उसका भाई जालंधर से इंजीनियरिंग कर रहा है। एक बहन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह भी आरक्षक भर्ती में शामिल हुई थी, जिसमें वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गई थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com