Shivpuri News : आज शिवपुरी में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया...
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की विधायक और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को शिवपुरी आ रही हैं। इस दौरान खेल मंत्री के शहर में कई कार्यक्रम हैं। जिला प्रशासन की ओर से जो जानकारी उनके कार्यक्रम की दी गई है उसके अनुसार उनके दो सड़कों का भूमिपूजन और लोकार्पण करना हैं व तीर्थदर्शन टे्रन को हरी झंडी दिखानी है। अब खेल मंत्री के इस कार्यक्रम के बाद यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि इस समय शिवपुरी की जनता बारिश के पानी से परेशान है और शहर की कई निचली बस्तियों जैसे मनियर फतेहपुर, बैंक कॉलोनी, कमलागंज, श्रीराम कॉलोनी आदि में पानी भर गया है लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ऐसे में खेल मंत्री उनके हाल जानने के लिए जाएंगी कि नहीं। शहर में अब इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में नाराजगी देखी जा रही है। ऐसे में क्या बुधवार को अपने दौरे के दौरान खेल मंत्री जनता के बीच उनकी परेशानी जानने के लिए जाती हैं कि नहीं यह देखा जाएगा। यह रहेगा खेल मंत्री का कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 25 जुलाई 2018 को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। मंत्री श्रीमती सिंधिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जुलाई 2018 को ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे शिवपुरी पहुंचेगी और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। प्रातः 10.30 बजे शिवपुरी जिले में लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाय की सड़कों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगी। प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत शिवपुरी से कामख्या देवी के लिए जा रहे यात्रियों से भेंट एवं ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगी। दोपहर 12 बजे जिला पंचायत शिवपुरी की साधारण सभा की बैठक में भाग लेंगी। दोपहर 02 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com