जरही में 20 लाख का पीसीसी रोड़ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
जरही में 20 लाख का पीसीसी रोड़ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
अनूपपुर / राजेन्द्रग्राम/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अन्र्तगत ग्राम पंचायत जरही में प्रधानमंत्री आर्दष ग्राम योजना अन्तर्गत बनाई गई हरिजन बस्ती विकास मद से 20 लाख की लागत से पीसीसी रोड़ मेन रोड से प्राथमिक विद्यालय भीठी टोला तक बनाया जाना था मगर पीसीसी रोड़ अधूरी पडी हुई है। उक्त सडक अब अपना अस्तित्व खोती नजर आ रही है। मात्र 1 माह में ही 20 लाख की लागत से यह सडक कि परखच्चे उड़ने लगे। जिसका कारण यह कि सामग्री सीमेन्ट घटिया क्वालीटी के लगाई गई जिस कारण पीसीसी सडक उखडते नजर आ रही है।
नही कराया गया नाली निर्माण
जिसका जीता जागता प्रमाण पीसीसी सड़क़ स्वयं हैं जिस पीसीसी सड़क में नाली का निर्माण नही कराया गया, जिसके कारण पीसीसी सड़क कीचड से युक्त होकर बरसात के पानी के साथ पीसीसी सड़क रोड का अस्तित्व समाप्त होने लगा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया जाता है, कि उक्त र्माग की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत जरही सरपंच/सचिव को बनाया गया था,जिसके द्वारा कार्य निर्माण कराया गया किन्तु गुणवत्ता का ध्यान न देने की वजह से बरसाती पानी के साथ रोड़ बहने का रास्ता बनाने लगी, वहीं 20 लाख रूपये लागत बनी पीसीसी रोड़ बनने के 1 माह बाद रोड में लगी सामग्री बहने लगी,जो आने वाले समय में सड़क का अस्तित्व समाप्त न हो जाए
13 वें वित आयोग का पैसा गायब
ग्रामीणों के अनुसार 13 वें वित विकास आयोग का पैसा पंचायत में तो आया था किन्तु सरपंच/सचिव ने उपरोक्त 13 वें वित विकास का पैसा आमजन के विकास में न र्खच कर मात्र कागजी,खाना पूर्ति की गई। इस सम्बन्ध में सरपंच ग्राम पंचायत जरही तथा सचिव ग्राम पंचायत जरही के खिलाफ ग्रामीण द्वारा कलेक्टर एंव जिला पंचायत अनूपपुर को की गई थी। किन्तु जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा अभि तक कोई कार्यवाही न करने से ग्राम पंचायत जरही के सरपंच सचिव के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। वही पुछने पर यह कहा जाता है, कि 13 वें वित का पैसा आया ही नही वहीं सचिव द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है। कि जादा बोलेागे तो राषन पानी बंद कर दिया जाएगा। गरीबी रेखा से नाम काट दिया जाएगा, सरपंच सचिव की धमकी से जरही के ग्रामीण जन काफी डरे शहमें हुए है़़।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com