-->

सपाक्स समाज का एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में होगा अनूठा प्रदर्शन




12 अगस्त को वाहन रैली निकाल जनप्रतिनिधियों व नेताओं को देंगे चुल्लू भर पानी

शाजापुर। सपाक्स समाज केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लाया गया नवीन संशोधित एससी एसटी (एट्रोसिटी) एक्ट बिल के विरोध में 12 अगस्त को नगर में वाहन रैली निकालकर सभी दलों के सपाक्स वर्ग के जनप्रतिनिधियों व पदधिकारियों को चुल्लू भर पानी दिया जाएगा।

यह निर्णय मंगलवार को आदित्य नगर स्थित सभागार में आयोजित सपाक्स समाज के जिला संयोजकों व सपाक्स के नोडल ऑफिसर्स की बैठक में लिया गया। सपाक्स समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता मनोज पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे सपाक्स जन स्थानीय बसस्टेंड के समीप स्थित मां राजराजेश्वरी देवी मंदिर परिसर में एकत्रित होंगे, वाहन रैली एबी रोड, टँकी चौराहा, महूपुरा, बालवीर हनुमान मंदिर, सोमवारिया बाजार, आजाद चौक, नई सड़क होते हुए बसस्टेंड पहुंचकर समाप्त होगी। सपाक्स समाज रैली मार्ग पर सभी दलों के सपाक्स वर्ग के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को उनके निवास या कार्यालय जाकर चुल्लू भर पानी देगी, जिनके सांसद एट्रोसिटी एक्ट पर अपना मुंह नही खोल पाए।

सितम्बर में होगा सपाक्स समाज का वृहद जिला सम्मेलन

बैठक में निर्णय लिया गया कि सितम्बर माह में सपाक्स समाज के प्रांतीय संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में सपाक्स समाज का वृहद जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में सपाक्स समाज जिला संयोजक मोहित व्यास, दीपक चौहान, डॉ राजेन्द्र सिंह डोडिया, रामस्वरूप पाटीदार, सर्वब्राह्मण समाज अध्यक्ष विनीत वाजपेयी, समाज प्रमुख राजीव दुबे, सपाक्स समाज महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा, सपाक्स नोडल ऑफिसर्स अरुण व्यास, प्रवीणकुमार मंडलोई, देवप्रकाश श्रीवास्तव, मनीष जोशी, जितेंद्र सिंह राजपूत, अजय सिंह, संजय नागर, ओमप्रकाश पाटीदार आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन सपाक्स ब्लॉक नोडल ऑफिसर ललित तिवारी ने किया एवं आभार सपाक्स जिला नोडल ऑफिसर जॉय शर्मा ने माना।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com