-->

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्री एम. करूणानिधि के निधन पर व्यक्त किया गहरा दुःख



रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री श्री एम. करूणानिधि के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। डॉ. रमन सिंह ने आज रात रायपुर में जारी शोक संदेश में कहा है कि श्री करूणानिधि ने वर्ष 1969 से 2011 के बीच लगभग चार दशकों में पांच बार अलग-अलग अवधि में तमिलनाडु का कुशल नेतृत्व किया और वहां की जनता की बेहतरी तथा अपने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. रमन सिंह ने कहा-श्री करूणानिधि देश की पुरानी पीढ़ी के अत्यंत सम्मानित राजनेता थे। डॉ. सिंह ने स्वर्गीय श्री करूणानिधि के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। डॉ. रमन सिंह ने श्री करूणानिधि के निधन की खबर मिलते ही तत्काल ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-श्री करूणानिधि तमिलनाडु और भारत के महान नेताओं में से थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com