-->

Breaking News

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सपाक्स सामाज संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने सरकार पर साधा निशाना


भोपाल : पेट्रोल, डीजल के कीमतों में जिस प्रकार से प्रतिदिन वृध्दि हो रही है उससे किसानो को कृषि  खेती के कार्य में मंहगाई से परेशानी आ रही है। एक तरफ किसानो के फसलो के मूल्य घट रहे है, दूसरी तरफ सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल के मूल्य में वृध्दि कर रही है, इस मूल्य वृद्धि से माल, भाड़ा ढुलाई एंव परिवहन व्यवस्था भी महँगी हो रही है, जिससे व्यापारित वस्तुओ की कीमतों में वृध्दि होने से बाजार में मंहगाई बढ़ रही है , जिसका प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है। सरकार की इस निति के विरुध्द आम जनता में रोष व्याप्त है।


सपाक्स समाज के संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री/वित्तमंत्री से मांग की है, कि वे पड़ोस के राज्य राजस्थान की पहल को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा पेट्रोल, डीजल पर लगाये गए भारी वेट टेक्स में कमी करे ताकि प्रदेश की आम जनता को पेट्रोल डीजल के दामो के वृध्दि में राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि  विपक्षी दलों द्वारा मंहगाई पर जबरदस्ती बंद कराया जाना जन भावना के प्रतिकूल है। सपाक्स समाज इस जबरिया बंद का विरोध करता है ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com