-->

बिहार के गांधी मैदान में आज लेफ्ट की रैली, 10 दलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल



पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज सीपीआई की रैली होने जा रही है. रैली के बहाने महागठबंधन को एक करने की कोशिश की जाएगी. इस रैली में 10 दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. रैली में भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, सीताराम येचुरी, माले के दीपांकर भट्टाचार्य, लोजद के शरद यादव, कांग्रेस के गुलाम नबीआजाद, कांग्रेस से अखिलेश सिंह, हम से जीतन राम मांझी, आरजेडी से तेजस्वी यादव, तारिक अनवर, डी राजा, अतुल अंजान, कन्हैया, जिग्नेश मेवानी शामिल होंगे.

12 बजे से शुरु होने वाली रैली में सीपीआई ने दो लाख लोगों के जुटने का दावा किया है. सीपीआई नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार समेत हर मोर्चे पर फेल है. इसके खिलाफ गांधी मैदान की रैली ऐतिहासिक होगी.

रैली को लेकर सीपीआई के नेताओं का दावा है कि राजधानी पटना लाल झंडों से पट जाएगा और पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, छात्र, नौजवान बड़ी तादाद में रैली की तैयारी को लेकर जुटे हुए हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का दावा है कि इस रैली में सम्पूर्ण वाम दल समेत सभी सेक्यूलर दलों की एकजुटता दिखेगी.

लेफ्ट की इस रैली को लेकर बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि किसी को बयान देने से और कहने से बीजेपी भागने वाली नहीं है. सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा करने का पार्टी ने संकल्प लिया है और बीजेपी देश में काम करके दिखा रही है. उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है जब भी चुनाव होगा एनडीए जीतेगी. इनके नारे और रैलियों से कुछ भी होने वाला नहीं है.

सीपीआई के रैली पर जेडीयू ने भी तंज कसा है. जेडीयू प्रवक्ता डॉ सुनील का कहना है कि लोकतंत्र में सभी पार्टियों को रैली करने का अधिकार है. ऐसे में नकारात्मक राजनीति का परिचय देते हुए कि 'भाजपा भगाओ' कहना यह ठीक नहीं है. नकारात्मक राजनीति कर कम्यूनिस्ट पार्टी के लोग अपनी मानसिकता का परिचय देते हैं. आज के समय में कम्यूनिस्ट पार्टी पूरी दुनिया से जा चुकी है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com