-->

Breaking News

व्यापमं, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुपोषण, आरक्षण, एट्रोसिटी जैसे 10 ज्वलंत मुद्दों का रावण जलाएगी सपाक्स युवा इकाई



भोपाल। सपाक्स युवा इकाई 19 अक्टूबर दशहरा पर्व पर प्रदेश भर में 10 ज्वलंत मुद्दों का बनाया गया रावण दहन करेगी। सपाक्स युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सोनी ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को पहले कांग्रेस और पिछले 15 सालों से भाजपा सरकार छलती आ रही है।

आरक्षण के कारण पहले से ही प्रदेश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, वहीं व्यापमं घोटाले ने युवाओं की आशाओं पर पानी फेर दिया है। व्यापमं के मूल आरोपियों को सीबीआई आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पहीं अब तक प्रदेश में कई व्यापमं के आरोपी युवा मौत को गले लगा चुके हैं। दो दिन पूर्व लखनउ में डॉ. मनीषा शर्मा ने खुदकुशी कर ली।

प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। हर दिन किसी महिला के साथ बलात्कार की घटना हो रही है। इसके अलावा कुपोषण, आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट, भ्रष्टाचार के दाग भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर लग रहे हैं। ऐसे ही 10 ज्वलंत मुद्दों को लेकर सपाक्स युवा इकाई प्रदेश भर में सामूहिक रावण दहन करेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com