-->

Breaking News

सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए जल्द खुल सकता है BJP का पिटारा



भोपाल। एट्रोसिटी एक्ट और प्रमोशन में आरक्षण को लेकर लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शनों से चिंतित बीजेपी अब सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए कोई नई घोषणा कर सकती है। मध्य प्रदेश के दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात के संकेत दिये है। दरअसल, अमित शाह ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकों के दौरान पूछा था कि क्या बीजेपी के 2018 विधानसभा चुनाव मेनिफेस्टो में सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए कुछ प्रावधान है।

इसका सकारात्मक उत्तर ना मिलने पर चिंता जताई। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अपने मूल वोट बैंक सवर्णों को संतुष्ट करने के लिए भाजपा जल्द कोई नई घोषणा कर सकती है और विधानसभा चुनाव 2018 के बाद मध्य प्रदेश में भी इन्हें लागू किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कुछ समय पहले इस बात के संकेत दे चुके हैं कि प्रमोशन पर लगी रोक को मध्यप्रदेश में किसी दूसरे तरीके से तुरंत खोला जाए और इसके लिए न्यायालय के फैसले का इंतजार न किया जाए क्योंकि कई कर्मचारी अधिकारी जिले के इंतजार में रिटायर हो चुके हैं या होने वाले हैं।

बीजेपी को उम्मीद है कि यदि पार्टी मेनिफेस्टो में इस तरह की घोषणा करती है उसे अच्छा खासा फायदा हो सकता है। अगर मध्य प्रदेश विशेष की बात करें तो सरल और संबंल जैसी योजनाओं के आने के बाद प्रदेश में भाजपा में अचानक बूम सा आया था। पार्टी इन योजनाओं की लोकप्रियता को एक बार फिर बनाने की कोशिश करेगी और एट्रोसिटी एक्ट और प्रमोशन में आरक्षण जैसे विषयों को पार्टी पर प्रतिकूल प्रभाव  न पड़ने देने की भरसक कोशिश करेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com