-->

Breaking News

मतदाता जागरूकता हेतु युद्धस्तर पर करें प्रयास - कलेक्टर निर्वाचन कार्य के निष्पादन में लापरवाही अस्वीकार्य होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही

मतदाता जागरूकता हेतु युद्धस्तर पर करें प्रयास - कलेक्टर

निर्वाचन कार्य के निष्पादन में लापरवाही अस्वीकार्य होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही

अनूपपुर /  प्रदीप मिश्र- 8770089979

हर एक मतदाता तक मतदान के महत्व एवं मताधिकार के प्रयोग का संदेश पहुँचाने के लिए समस्त सेक्टर अधिकारी युद्धस्तर पर प्रयास करें। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन की तैयारियों एवं स्वीप गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। आपने हर मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं (भवन की मरम्मत, शौचालय की व्यवस्था आदि) की उपलब्धता हेतु सम्बंधित विभागों को सौंपी गयी जिम्मेदारी पर की गयी गतिविधि की जानकारी प्राप्त की एवं समस्त गतिविधियों को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू सम्पादन हेतु गठित दलों के प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण गतिविधियों में पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर हर प्रकार के संशयों को अनिवार्य रूप से दूर कर अपनी गतिविधियों से सम्बंधित चेक लिस्ट बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने दिव्यांग मित्र के चिन्हांकन एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की। आपने एमसी (ईएमएसआईई) सॉफ्टवेयर में जानकारियों की फीडिंग की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए समस्त गतिविधियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आपने मोटर यान अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, अवैध शराब की पकड़ आदि अंतर्गत की गयी गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com