-->

Breaking News

महिला किसान का परिवार की पोषण सुरक्षा में अहम योगदान अंतर्राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पर जैतहरी में जागरूकता कार्यक्रम

महिला किसान का परिवार की पोषण सुरक्षा में अहम योगदान अंतर्राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पर जैतहरी में जागरूकता कार्यक्रम

अमरकटंक/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979


अंतर्राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के अवसर पर गत दिवस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों ने जैतहरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिला किसानों को पोषण बाग (न्यूट्रिशनल गार्डन) के बारे में उपयोगी जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर महिला किसानों को अपने आंगन में सब्जियां उगाकर आय बढ़ाने के बारे में भी बताया गया। केवीके के विशेषज्ञ योगेश कुमार, संदीप चैहान और सुनील कुमार ने महिलाओं की कृषि में भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि घरेलू कार्यों के साथ ही महिला किसान उन्नत तकनीक और बीजों को अपनाकर कई प्रकार की पोषक सब्जियों को घर के आंगन में ही उगा सकती हैं। इससे परिवार को पोषण सुरक्षा मिलने के साथ ही अतिरिक्त सब्जियों को बाजार में बेचकर आय को बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक योगेश कुमार ने महिला किसानों को मुनगा की खेती के बारे में कई जानकारियां दी। चैहान ने मशरूम के उत्पादन और इसके पोषण में योगदान के बारे में बताया। कृषि वैज्ञानिकों ने अन्य किसानों को रबी की फसल की कार्य योजना बनाने, नवीन उत्पादन तकनीक अपनाने आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्नत बीजों को बोने की सलाह दी गई। इसके साथ ही किसानों को बुवाई से पहले और बुवाई के उपरांत निरंतर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सतीश जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग, जैतहरी ने भी विशेष योगदान दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com