-->

पीताम्बरा पीठ दर्शन करने आए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर गिरफ्तार, भारी संख्या में पुलिस तैनात




दतिया : एससी एसटी एक्ट का विरोध कर देशभर की नजर में आए प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर अचानक रविवार को दतिया स्थित मां पीताम्बरा माई के दर्शन करने पहुंचे। जैसे ही उनके दतिया आने की सूचना शहर के लोगों व पुलिस को मिली शहर में हडक़ंप की स्थिति बन गई। पुलिस प्रशासन तत्काल मंदिर पहुंचर और उनको मंदिर में जाने से रोकने का प्रयास किया। क्योकि शहर में धारा 144 लगी हुई है। लेकिन देवकीनंदर ठाकुर मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा-अर्चना की।
बाद में मंदिर से बाहर आने के बाद पुलिस ने उनको समर्थकों सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस भी दर्ज किया गया। जैसे ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया भारी संख्या में उनके समर्थक थाने पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर मामले को शांत किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।

लाठीचार्ज के हालात बने
दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ पर दर्शन करने के लिए देवकीनंदन ठाकुर अपनी कार से शाम चार बजे पहुंचे। जैसे ही पुलिस को उनके आने की जानकारी मिली वह तुंरत ही मंदिर पहुंची और उन्हें मंदिर में प्रवेश करने के रोका गया। क्योकि उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ थी। हालांकि देवकीनंदन मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर परिसर में बने प्रसिद्ध शिवालय में शिवपरिवार का अभिषेक भी किया।

जैसे ही देवकीनंदन मंदिर से बाहर निकले तो वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने उनको आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर कोतवाली ले गए। इस दौरान पुलिस और देवकीनंदन ठाकुर के समर्थकों के बीच काफी नौकझोंक भी हुई। साथ ही लाठीचार्ज के हालात भी बने लेकिन एसडीएम और पुलिस ने लोगों को समझाते हुए मामले को शांत करवा दिया। साथ ही देवकीनंदन महाराज ने भी अपनी गिरफ्तारी दे दी।

SC/ST एक्ट के खिलाफ उठाई आवाज
आपको बता दें कि कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने करणीसेना द्वारा ग्वालियर में आयोजित एक सभा में शिरकत कर एस्ट्रोसिटी एक्ट का विरोध किया था। देवकीनंदन ठाकुर ने प्रदेश सरकार को इसमें संसोधन करने की मांग की थी। साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने सवर्ण समाज के लोगों का सपोर्ट करते हुए प्रदेश सरकार से तुरंत एक्ट में बदलाव करने की मांग करते हुए तल्ख लहजे में तुरंत बदलवा करने को कहा था।

गिरफ्तारी के बाद बोले देवकीनंदन
पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने के बाद देवकीनंदन ठाकुर ने बोला कि यह बहुत ही गलत है। हम सिर्फ देवी मां के दर्शन करने आए थे। मां के दर्शन करने पर भी व्यवधान डाला जाएगा मैने ऐसा नहीं सोचा था।

1 comment

Unknown said...

Bahut hi galat ho rha hai

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com